Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर विधानसभा में हुए दो और नामांकन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2012 10:20 PM (IST)

    हमीरपुर, कार्यालय संवाददाता : पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिये आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने आवेदन किया। इस प्रकार हमीरपुर विधानसभा में अब तक तीन लोग नामांकन करा चुके है। राठ सुरक्षित विधानसभा सीट में नामांकन के लिये खाता नहीं खुल सका है। यहां बारह नामांकन पत्रों को वितरित किया गया है। हमीरपुर में 10 नामांकन पत्रों को वितरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर विधानसभा में देश बचाओ जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पाल ने आज पर्चा दाखिल किया वहीं एकलव्य समाज पार्टी से कैलाश प्रसाद ने पर्चा भरा है।

    देश बचाओ जन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौदहा तहसील के सायर के रहने वाले है। इनके पास नकदी कुछ नहीं है। 12.22 एकड़ जमीन इनकी पत्नी के नाम है, जिसकी कीमत 30 लाख है, वहीं 1 लाख की कीमत का मकान है। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से एक लाख का फसली ऋण लिया है, जिसमें 70 हजार रुपये के वे बकायेदार है।

    एकलव्य समाज पार्टी के प्रत्याशी कैलाश प्रसाद के पास सिर्फ 1 हजार रुपये की नकदी है। यह धनराशि सेंट्रल बैंक डिफेंस कालोनी कानपुर में जमा है। चल अचल संपत्ति इनके पास कुछ भी नहीं है। यहां तक की इनके पास घर भी नहीं है। वे अविवाहित है।

    बताते चलें कि इनसे पहले भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति नामांकन करा चुकी है।

    आय-व्यय प्रेक्षक आये

    हमीरपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2012 के लिये हमीरपुर जिले में दिनेश सिंह को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नंबर 07376631629 है। निर्वाचन व्यय के संबंध में कोई भी राजनैतिक दल अभ्यर्थी या जन सामान्य से कोई व्यक्ति जानकारी हासिल करना चाहता है या कोई शिकायत देना चाहता है तो सुबह 11:30 से 12:30 के बीच निरीक्षण भवन लोनिवि हमीरपुर में जाकर दे सकता है, या फिर मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर