Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में कागजों में काम कर रहे CCTV, थानों के बगल का हाल जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:18 AM (IST)

    चौरी चौरा थाने के कुछ ही दूरी पर शहीद स्मारक स्थल गेट पर और भोपा बाजार में लगा सीसी कैमरा बंद है। हालांकि चौरी चौरा थाना क्षेत्र में कुल 161 स्थानों पर 418 सीसी कैमरे लगे हैं। इनमें से 11 जगहों पर लगे 31 कैमरे बंद है। सहजनवां थाना क्षेत्र में 325 सीसी कैमरे हैं। इसमें से 25 खराब चल रहे हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर के कई थानों में खराब पड़ा सीसीटीवी कैमरा। जागरण

    जितेन्द्र पाण्डेय, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी द्वारा की जा रही तैयारियों को उनके मातहत फेल करने में लगे हैं। बीते दिनों दो अलग-अलग बार की गई समीक्षा बैठक में थानेदारों ने एक बार सीसी कैमरों की संख्या और खराब कैमरों की संख्या की जानकारी दी। एसएसपी द्वारा सही करने का समय मिलने के बाद जब दूसरी बार बैठक हुई तो बताया गया कि सही कर लिया गया है। जबकि, जागरण की पड़ताल में इसके उलट है। सिर्फ कागज में ही सीसी कैमरे काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौरी चौरा थाने के कुछ ही दूरी पर शहीद स्मारक स्थल गेट पर और भोपा बाजार में लगा सीसी कैमरा बंद है। हालांकि चौरी चौरा थाना क्षेत्र में कुल 161 स्थानों पर 418 सीसी कैमरे लगे हैं। इनमें से 11 जगहों पर लगे 31 कैमरे बंद है। सहजनवां थाना क्षेत्र में 325 सीसी कैमरे हैं। इसमें से 25 खराब चल रहे हैं। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में 220 सीसी कैमरे में 18 कार्य नहीं कर रहे हैं। गीडा थाना क्षेत्र में लगे 700 में से 36 कैमरे खराब पड़े हैं।

    एम्स थाना क्षेत्र में 498 जगह कुल 1496 कैमरे लगवाए गए हैं। इसमें भैरोपुर चौराहा, सिकटौर, सिंघड़िया, रानीडीहा समेत नौ स्थानों पर लगे कैमरे काम नहीं कर रहे। पीपीगंज नगर पंचायत नगर पंचायत में कुल 36 कैमरे लगे हैं। इसमें नगर के मुख्य चौराहा समेत 10 खराब पड़े हैं। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चौमुखा स्थित सीएचसी परिसर और मार्ग पर लगा सीसी कैमरा बंद है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 517 किसान मिलकर करते हैं ऐसी खेती, टर्नओवर जानकर हो जाएंगे हैरान

    सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेलघाट मोड़ पर लगा सीसी कैमरा महीनों से बंद पड़ा है। थाने की पुलिस स्थानीय ग्राम प्रधान पर और ग्राम प्रधान बिजली निगम को खराब होने के पीछे का कारण बता रहा है। झंगहा थाना क्षेत्र में कुल करीब 389 कैमरे लगे हैं। इसमें सांसद निधि से नौ, ग्राम निधि से 20 तथा हर घर कैमरा के तहत 360 कैमरे लगे हैं। इसमें से राजधानी आम बगीचे के पास लगा तीन कैमरा खराब है।

    इसे भी पढ़ें- रामलला सोने के कटोरे में पांच बार ग्रहण करते मधुपर्क, इस वजह से भोग में शामिल किया गया दही

    बेलीपार थाना क्षेत्र के कसिहार चौराहे पर लगे सीसी कैमरों में सिर्फ एक काम कर रहा है। मलाव चौराहे पर लगा कैमरा सिर्फ बिजली रहने पर चलता है। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में 452 स्थान पर 1388 सीसी कैमरे लगे हैं। इसमें 91 कैमरे खराब होकर निष्क्रिय हैं। गोला थाना क्षेत्र में कुल 669 सीसी कैमरे लगे हैं। इसमें 28 खराब पड़े हैं। वहीं गोला कस्बे में दुकानदारों व नगर पंचायत की तरफ से 50 सीसी कैमरे लगे हैं। जो बीते पांच दिनों से बंद चल रहे हैं।

    बिजली की नहीं है व्यवस्था

    ग्रामीण क्षेत्रों में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसी कैमरे तो लग गए है, लेकिन अधिकतर जगहों पर बिजली की व्यवस्था नहीं होने के चलते बंद रहते हैं। इसमें उनवल, सिकरीगंज, गोला समेत अन्य स्थान है। हालही में गोला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में जब पुलिस ने सीसी कैमरे की जांच की थी तो नगर पंचायत क्षेत्र के बंद मिले थे। इस समय भी वहीं हाल है।

    शहरी क्षेत्र में नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था

    शहरी थाना क्षेत्र भी लगे सीसी कैमरों का हाल कुछ ऐसा ही है। अधिकतर थाना क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहा है। इससे चौराहों और सड़कों के किनारे लगे सीसी कैमरे बंद हैं। इनकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इसमें सबसे अधिक कैंट, शाहपुर, रामगढ़ताल, खोराबार थाना क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे प्रभावित हैं। इनके अलावा कोतवाली, तिवारीपुर, राजघाट, गुलरिहा थाना क्षेत्र में लोगों द्वारा अपने घरों में लगवाए गए कैमरों में अधिकतर बंद ही हैं।

    एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि सीसी कैमरों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। थानेदारों से रिपोर्ट ली गई है। जो खराब है उन्हें सही कराने के लिए कहा गया था। काफी हद तक कैमरे सही हो गए हैं। जो बंद है उन्हें सही कराने का निर्देश दिया गया है।