प्रेमी संग लिव-इन में रह रही युवती बोली, पिता बना जान का दुश्मन
गोरखपुर में एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही है लेकिन उसके पिता इस रिश्ते से नाराज हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने पुलिस को धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आधुनिक सोच और स्वतंत्र जीवनशैली अपनाने वाली एक युवती की शिकायत से पुलिस महकमा भी चौंक गया। युवती ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है, लेकिन उसके पिता इस रिश्ते से नाराज हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
युवती ने बताया कि वह रामगढ़ताल क्षेत्र के भगत चौक के पास अपने प्रेमी के साथ एक किराए के कमरे में रह रही है। दोनों जल्द शादी करने की योजना भी बना चुके हैं। लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पिता को हुई तो उन्होंने फोन पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
युवती ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि उसके पास धमकी भरे काल की रिकार्डिंग भी मौजूद है, जिसे जांच के दौरान उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ में मौजूद युवक ने भी कहा कि दोनों को लड़की के पिता से जान का खतरा है और उन्हें कानूनी सुरक्षा चाहिए।
यह भी पढ़ें- Ration Card Update: ई-केवाईसी के कारण 2 लाख कार्ड ब्लॉक, राशन मिलना बंद
युवती के स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से फैसले लेने का हक रखती है। एसपी सिटी ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ताल थाना पुलिस को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।