Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card Update: ई-केवाईसी के कारण 2 लाख कार्ड ब्लॉक, राशन मिलना बंद

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:23 AM (IST)

    गोरखपुर में ई-केवाईसी न कराने पर लगभग दो लाख राशन कार्ड धारकों का राशन रोक दिया गया है। आपूर्ति विभाग ने तीन महीने की मोहलत दी है जिसके दौरान ई-केवाईसी कराने पर राशन फिर से शुरू हो जाएगा। मोबाइल पर संदेश भेजे जा रहे हैं और अन्त्योदय योजना के बुजुर्गों को भी समस्या आ रही है। ई-केवाईसी में गोरखपुर प्रदेश में सबसे आगे है।

    Hero Image
    दो लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने नहीं कराई है ई केवाइसी।-जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ई केवाइसी न कराने वाले पात्र गृहस्थी योजना के तकरीबन दो लाख लाभार्थियों का राशन रोक दिया गया है। इन लाभार्थियों को सितंबर में राशन नहीं मिलेगा। यदि उन्होंने ई केवाईसी करा ली तो अक्टूबर महीने से राशन मिलने लगेगा। आपूर्ति विभाग ने फिलहाल तीन महीने के लिए राशन पर रोक लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपूर्ति विभाग लगातार राशनकार्डधारकों को ई केवाइसी कराने के लिए प्रेरित करता रहा है। इसके तहत कार्डधारकों को प्रदेश में किसी भी कोटे की दुकान पर पहुंचकर ई पास मशीन पर बायोमीट्रिक जांच करानी होती है।

    बायोमीट्रिक जांच की प्रक्रिया पूरी होने पर कार्ड पर दर्ज यूनिट पर पहले की तरह राशन जारी होता रहेगा। यदि किसी ने जांच नहीं कराई तो उनका राशन रोक दिया जाएगा। मान लीजिए कि पात्र गृहस्थी के एक राशनकार्ड पर पांच लाभार्थी हैं।

    इनमें से चार लाभार्थियों ने बायोमीट्रिक करा ली है और एक ने नहीं कराई तो जिसने नहीं कराई, उसका राशन रोक दिया गया है। यह जब बायोमीट्रिक कराएंगे, तब राशन मिलेगा। हालांकि बायोमीट्रिक कराने की आखिरी तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि तीन महीने में बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करानी होगी।

    मोबाइल फोन पर आने लगे संदेश

    जिन लाभार्थियों ने बायोमीट्रिक नहीं कराई है उनके मोबाइल फोन नंबर पर उत्तर प्रदेश का खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (एफसीएस यूपी) की तरफ से संदेश भेजा जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि ई केवाइसी न होने के कारण राशन अगले तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। केवाइजी जल्द कराएं वरना यूनिट या राशनकार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।

    अन्त्योदय योजना के बुजुर्गों का फंस रहा मामला

    अन्त्योदय कार्ड योजना के ज्यादातर लाभार्थियों ने ई केवाइसी करा ली है। कुछ बुजुर्गों की ई केवाइसी नहीं हो पायी है। हालांकि इस योजना के लाभार्थियों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम राशन मिलता है। इसमें 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल दिया जाता है।

    ऐसे में यदि यूनिट निरस्त भी होगी तो राशन की मात्रा पर असर नहीं पड़ेगा। पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल दिया जाता है। दोनों योजना के लाभार्थियों को राशन निश्शुल्क मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Free Ration: यूपी के इन लोगों को नहीं म‍िलेगा मुफ्त राशन! कार्ड धारकों के ल‍िए आ गया बड़ा अपडेट

    इतने हैं कार्डधारक व लाभार्थी

    योजना
    कार्डधारक
    लाभार्थी
    पात्र गृहस्थी 669842 2855791
    अन्त्योदय 126391 491757
    कुल 796233 3347548

    ई केवाइसी कराने में हम प्रदेश में नंबर वन हैं। 94 प्रतिशत ई केवाइसी हो चुकी है। लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जो लोग इस महीने ई केवाइसी करा लेंगे, उनको अगले महीने से राशन मिलने लगेगा।

    -रामेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner