गोरखपुर महिला का आरोप, दूसरे पति ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी
बांसगांव में एक महिला ने अपने दूसरे पति और उसके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और वीडियो बनाकर उसे देह व्यापार में धकेला जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि पहले पति से अनबन के बाद उसने दूसरे युवक से मंदिर में शादी की थी लेकिन अब उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बांसगांव। दो बच्चों की मां ने दूसरे पति व उसके रिश्ते के दो भाइयों पर गैंगरेप करने, वीडियाे बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तीनों पर देह व्यापार में ढकेलने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बांसगांव थाना की हरनहीं चौकी के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसके दो बेटे हैं। पति से अनबन होने पर वह मायके में रहने लगी। यहां मजदूरी कर बच्चों की परवरिश करने में लग गई। यहां उसकी मुलाकात पास के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई।
नजदीकियां बढ़ने पर पीड़ित ने युवक से सारी बात बताई। वह गोरखपुर दीवानी कचहरी ले जाकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराने के बाद बताया कि तलाक का कागजात तैयार हो गया है। वहां से बुढ़िया माता मंदिर ले जाकर मांग में सिंदूर भरा।
यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: घायल अजहर ने होश में आते ही खोला राज, सुराग देते ही हो गया साथियों का एनकाउंटर
पीड़ित का कहना है कि मेरे गहने बेचकर एम्स के पास सब्जी की दुकान खोल लिया। दूसरा पति व उसकी मां देह व्यापार के लिए उकसाने लगे। मई में एक दिन बच्चों के स्कूल जाने के बाद दूसरा पति मंडी से सब्जी लेने के बहाने घर से बाहर चला गया।
उसके चाचा व बुआ के बेटे घर में घुसकर गैंगरेप किए और वीडियो बना लिया। इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए देह व्यापार के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।