Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: होटल से प्रेमिका संग निकला पति, बाहर इंतजार कर रही पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:01 AM (IST)

    गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ होटल से निकलते हुए पकड़ लिया। उसे पहले से ही पति पर शक था और उसने उसके मोबाइल में चैट और तस्वीरें देखी थीं। महिला ने होटल के बाहर हंगामा किया और प्रेमिका की पिटाई भी की। पुलिस ने सबको थाने ले जाकर पंचायत की लेकिन महिला द्वारा तहरीर न देने पर पति और प्रेमिका को छोड़ दिया।

    Hero Image
    प्रेमिका के पति को रंगे हाथ पत्नी ने पकड़ा। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रेमिका के साथ होटल से बाहर निकल रहे युवक को गेट पर खड़ी उसकी पत्नी ने पकउ़ लिया। पति की हरकतों पर उसे पहले से शक था। कई बार उसके मोबाइल में प्रेमिका के साथ हुई चैट और तस्वीरें देख चुकी थी। जब भी सवाल करती, पति झगड़ा करने लगता और परिवार वाले भी चुप करा देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह जैसे ही महिला को पता चला कि पति अपनी प्रेमिका संग गीडा क्षेत्र के होटल में है, तो मौके पर पहुंच गई। पति के सामने उसकी प्रेमिका की पिटाई करने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पहुंची तो सबको थाने ले गई। दो घंटे तक चली पंचायत के बाद महिला के तहरीर देने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पति व उसकी प्रेमिका को छोड़ दिया।

    खजनी क्षेत्र की रहने वाली महिला सुबह 10 बजे होटल पहुंची तो मैनेजर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह होटल के बाहर बैठ गई। करीब एक घंटे बाद उसका पति पहनी प्रेमिका का हाथ पकड़े बाहर निकला तो पत्नी ने तुरंत झपट्टा मारा।

    सड़क पर ही प्रेमिका को थप्पड़ जड़े और बाल पकड़कर खींचने लगी। पति बीच में आकर उसे बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी ने किसी की नहीं सुनी। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। करीब 45 मिनट तक सड़क पर हंगामा चला।

    राहगीरों ने बीच-बचाव किया लेकिन पत्नी शांत नहीं हुई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने भी काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला लगातार पति पर धोखा देने और प्रेमिका पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाती रही।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में हादसा: नौकायन रोड पर बेकाबू कार का भीषण हादसा, बाल-बाल बचे दो युवक

    आखिरकार पुलिस किसी तरह पति और प्रेमिका को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई, लेकिन यहां भी महिला ने गाड़ी में घुसकर प्रेमिका पर हमला किया। थाने में दो घंटे तक पंचायत चली। पुलिस ने महिला से तहरीर मांगी, लेकिन न देने पर पति और प्रेमिका को छोड़ दिया गया।

    बताया गया कि प्रेमिका भी खजनी क्षेत्र की ही रहने वाली बालिग युवती है। इस पूरे हंगामे का वीडियो राहगीरों के मोबाइल से प्रसारित हो गया है, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।