Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में हादसा: नौकायन रोड पर बेकाबू कार का भीषण हादसा, बाल-बाल बचे दो युवक

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:43 AM (IST)

    गोरखपुर के नौकायन रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार दो युवक नशे में थे। हादसे में दोनों युवक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटवाया और यातायात सामान्य कराया। रामगढ़ताल पुलिस ने कार मालिक को सूचित कर दिया है। फिलहाल किसी के घायल न होने से बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नौकायन रोड पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटते हुए करीब पांच फीट हवा में उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में थे और नौकायन से पैडलेगंज की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक एक लेन पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को हटवाया और यातायात सामान्य कराया। हादसा शुक्रवार रात 1:10 बजे का है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। डिवाइडर से टकराते ही कार पलट गई और जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर पर जा अटकी। हादसा इतना भीषण था कि रास्ते से गुजर रहे लोग रूक गए।

    यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: गोरखपुर में पशु तस्करी पर लगेगी लगाम, अब कैमरे की निगरानी में हर रास्ता

    रामगढ़ताल थाना पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ ही कार के अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। पुलिस छानबीन में पता चला कि कार तिवारीपुर के कुम्हार टोली निवासी दीपू मद्देशिया के नाम से पंजीकृत है। वह मूल रूप से देवरिया जिले के विशुनपुरा बाजार के रहने वाले हैं।

    रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि कार मालिक को हादसे की सूचना दे दी गई है। फिलहाल किसी के घायल न होने से बड़ा हादसा टल गया।