गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज काउंटर के पास भरा पानी, मरीज-तीमारदार हलकान
गोरखपुर में मंगलवार को भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया जिससे बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अन्य इलाकों में भी पानी भर गया। नगर निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पानी निकालने के उपाय किए जिसके बाद शाम तक स्थिति सामान्य हो गई।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। झमाझम वर्षा से मंगलवार को शहर के लोगों ने काफी परेशानी झेली। जहां, इसकी वजह से हुए जलभराव की वजह से बीआरडी मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वर्षा खत्म होने के करीब एक घंटे बाद पानी निकल सका, इसके बाद लोगों को राहत मिली।
मंगलवार की दोपहर हुई वर्षा के बाद मेडिकल कालेज के एमआरआइ सेंटर के सामने जलाशय बन गया। यूजर चार्जेज काउंटर व सेंट्रल पैथालाजी में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह की स्थिति जिला अस्पताल के सामने रही।
जिला अस्पताल रोड पर जलभराव से मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, विजय चौक, सिविल लाइंस में एचपी स्कूल रोड, राप्ती कांप्लेक्स, जिला अस्पताल रोड और बिछिया हनुमान मंदिर रोड पर बारिश का पानी भर गया था।
यह भी पढ़ें- गर्भवतियों की सतर्कता बचा सकती है बच्चे की जान, खान-पान का रखें विशेष ध्यान
वहीं, दाउदपुर, साहबगंज और बेतियाहाता के कई मोहल्लों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। सिविल लाइंस स्कूल रोड पर बच्चों और अभिभावकों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। जलभराव की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और पानी निकालने के उपाय किए। इससे शाम तक पानी निकल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।