Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर में इलाज के लिए आई युवती से वार्ड ब्वाय ने किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। मामला 31 अगस्त की देर रात का है। छत से गिरने से घायल हुई युवती को राजघाट क्षेत्र में स्थित अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार कराने आई युवती के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने युवती से दुष्कर्म किया और पूरी वारदात का वीडियो भी बना लिया। मामला 31 अगस्त की देर रात का है। सोमवार सुबह पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर स्वजन को आपबीती सुनाई, जिसके बाद हंगामा मच गया। पुलिस ने आरोपित वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अगस्त की दोपहर में छत से गिरने से घायल हुई युवती को राजघाट क्षेत्र में स्थित अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। 31 अगस्त की शाम को एमआरआइ रिपोर्ट आयी तो पता चला कि रीढ़ की हड्डी में चोट है और कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा।

    इस बीच उपचार के दौरान वार्ड ब्वाय प्रभाकर निषाद (निवासी पादरी बाजार) ने वारदात को अंजाम दिया। यह करते हुए युवती की मौसी व भाई ने देख लिया। पूछताछ करने पर वार्ड ब्वाय ने बताया कि चिकित्सक ने वीडियो बनाकर भेजने को कहा था। इसलिए उसने चोट वाले स्थान का वीडियो बनाया है।

    परिवार के लोगों ने युवती से पूछा तो उसने रोते हुए आपबीती सुनाई जिसके बाद स्वजन ने हंगामा करने के साथ ही राजघाट पुलिस को सूचना दी। प्रभाकर थाने लाकर सख्ती दिखाई तो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- सो रही महिला पर घर में घुसकर किया हमला, धारदार हथियार से सिर फाड़ा

    पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है।युवती के भाई की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

    आरोपित वार्ड ब्वाय तीन साल से अस्पताल में काम कर रहा था।राजघाट थाना पुलिस मोबाइल फोन को कब्जे में लेने के साथ ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    - अभिनव त्यागी,एसपी सिटी