चड्डी गैंग का तमंचे के साथ वीडियो प्रसारित, पुलिस कर रही जांच, सामने आई यह चौंकाने वाली बात
सुमन चौहान ने बताया है कि एक दिन शाम को महाकाल ग्रुप का एक युवक उसके घर के रास्ते जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से जब उसने टार्च जलाया तो वह नाराज हो गया। इसके बाद वह तमंचा निकालकर लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक का इंटरनेट मीडिया पर पहले से तमंचा लहराते हुए का एक फोटो भी प्रसारित हो रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में छह से सात तमंचे के साथ दो युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह महाकाल ग्रुप के सदस्य हैं। लेकिन उन्होंने अब ग्रुप का नाम बदलकर चड्डी गैंग रख लिया है। दोनों युवक अपने घर से फरार हैं। इस मामले में जंगल डुमरी नंबर दो की सुमन चौहान ने तहरीर भी दी है।
सुमन चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि एक दिन शाम को महाकाल ग्रुप का एक युवक उसके घर के रास्ते जा रहा था। अंधेरा होने की वजह से जब उसने टार्च जलाया तो वह नाराज हो गया। इसके बाद वह तमंचा निकालकर लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसे भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में आने वाली है चालकों की बंपर भर्ती, इन जिलों के लिए होगा चयन
युवक का इंटरनेट मीडिया पर पहले से तमंचा लहराते हुए का एक फोटो भी प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इंटरनेट मीडिया पर एक और प्रसारित वीडियो मिला, जिसमें दो युवक दिख रहे हैं। इसमें से एक युवक ने पांच और एक युवक दो तमंचा खोसे हुए है।
इसे भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में 86 गांवों में रिक्त पंचायत सहायक पद पर तैनाती शुरू, 30 जून तक आप भी कर सकते हैं आवेदन
एक युवक बारी-बारी से एक तमंचे को निकालकर उसे खोलकर चेक कर रहा है। वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर उसके घर पहुंची तो पता चला कि दोनों घर से फरार मिले। पता चला कि उनके ग्रुप का नाम चड्डी गैंग है। ये पहले महाकाल ग्रुप से जुड़े थे।
सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच कर युवकों की पहचान कर ली गई है। घर जाकर पूछताछ की गई। दोनों फरार हैं। उनके लोकेशन के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।