Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadways recruitment: यूपी रोडवेज में आने वाली है चालकों की बंपर भर्ती, इन जिलों के लिए होगा चयन

    Roadways recruitment in Gorakhpur शासन ने प्रदेश भर में संविदा पर 600 चालकों की भर्ती करने की योजना बनाई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार चयनित चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी मानदेय का भुगतान किया जाएगा। प्रति माह 22 दिन ड्यूटी और 5 हजार किमी चलने पर 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 13 Jun 2024 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    भर्ती के लिए विभिन्न तिथियों में जगह- जगह कैंप लगाए जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। परिवहन निगम (रोडवेज) गोरखपुर परिक्षेत्र में गोरखपुर डिपो, राप्तीनगर डिपो, देवरिया, कुशीनगर सहित अन्य डिपो के लिए 200 संविदा चालकों की भर्ती करेगा। इसके लिए विभिन्न तिथियों में जगह- जगह कैंप लगाए जाएंगे।

    शासन ने प्रदेश भर में संविदा पर 600 चालकों की भर्ती करने की योजना बनाई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार चयनित चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी मानदेय का भुगतान किया जाएगा। प्रति माह 22 दिन ड्यूटी और 5 हजार किमी चलने पर 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- यूपी में 15 जून तक लू की चेतावनी जारी, मानसून 24 तक आने के आसार

    भर्ती चालकों को डिपो के अलावा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में तैनाती दी जाएगी। महाकुंभ के लिए अभी से बसों की मांग शुरू हो गई है। वर्ष के अंत तक गोरखपुर परिक्षेत्र को महाकुंभ के लिए सैकड़ों मेला स्पेशल बसें मिल जाएंगी।

    इन बसों को निर्बाध संचालित करने के लिए निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। यह जान लें कि परिवहन निगम में चालकों का टोटा है। चालकों की कमी से बसें डिपो में ही खड़ी हो जा रही हैं। बसों के पहिये थमने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

    इसे भी पढ़ें-UP में Smart Electricity Meter लगाने की तैयारी, इस मंडल से होगी शुरूआत...बदल जाएगा खपत और बिलिंग का तरीका

    उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा चालक पद पर कार्य करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी अपने नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में संपर्क कर आवेदनप(त्र जमा कर सकते हैं। जिन आवेदकों का चयन होने वाला होगा तो उनसे 2000 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करवाई जाएगी।

    वहीं योग्‍यता की बात की जाए तो आवेदक कम से कम आठवीं पास हो, आयु 23 साल हो। एससी, एसटी वर्ग को राज्‍य सरकार के नियमों के मुताबि‍क छूट मिलेगी। आवेदक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस हो और उसे दो साल पहले का बनवाया हो। आवेदक की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच हो।