महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने को UP पुलिस का प्रयास, पिंक बूथ पर होगा महिला अपराध का निपटारा; यह है योजना
महिला अपराध से जुड़े मामलों को अब पिंक बूथ पर निपटाया जाएगा। मिशन शक्ति योजना के तहत सभी थानाक्षेत्र में चौकी के अतिरिक्त पिंक बूथ खोलने की तैयारी चल रही है। अपर पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा एवं बाल संगठन पदमजा चौहान ने पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार किए गए पिंक बूथ का प्रारुप प्रदेश के सभी जिले के पुलिस कप्तान व पुलिस कमिश्नर को भेजा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महिला अपराध से जुड़ी शिकायत व दर्ज हुए मुकदमे का निपटारा अब पिंक बूथ पर होगा। मिशन शक्ति योजना के तहत सभी थानाक्षेत्र में चौकी के अतिरिक्त पिंक बूथ खोलने की तैयारी चल रही है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इसका प्रारुप तैयार कर लिया है। महिला दारोगा को बूथ का प्रभारी बनाने के साथ ही सीयूजी नंबर दिया जाएगा। थानाक्षेत्र में खुलने वाले पिंक बूथ की मानीटरिंग थाना प्रभारी करेंगे। महिला दारोगा की संख्या कम होने पर पुरुष दारोगा को प्रभारी बनाने के साथ ही विवेचना की जिम्मेदारी दी जाएगी।
थाना व पुलिस चौकी के पास बाजार/माल/स्कूल या कालेज के आसपास ऐसी जगह बूथ खुलेगा जहां प्रसाधन के साथ ही आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था हो। अपर पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा एवं बाल संगठन पदमजा चौहान ने पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार किए गए पिंक बूथ का प्रारुप प्रदेश के सभी जिले के पुलिस कप्तान व पुलिस कमिश्नर को भेजा है। जिसके अनुसार बूथ में वायरलेस सेट लगेगा। न्यूनतम दो महिला मुख्य आरक्षी, एक आरक्षी की नियुक्ति होगी। सुबह सात से रात में 11 बजे तक खुलने वाले बूथ पर दो शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी। इसके क्षेत्र में तीन बीट होगा।
यह भी पढ़ें, गोरखपुर में दबंगों का दुस्साहस, दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफ पर तानी पिस्टल; भीड़ जुटने पर भागे बाइक सवार बदमाश
ऐसे होगा पिंक बूथ का संचालन, योजना तैयार
- महिला दारोगा व पुलिसकर्मियों की नियुक्ति छह माह के लिए होगी।
- यहां तैनात पुलिसकर्मियों कि किसी अन्य आयोजन में ड्यूटी नहीं लगेगी।
- बूथ के संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस कप्तान की होगी।
- सीओ सप्ताह में दो दिन व एडिशनल एसपी एक बार निरीक्षण करेंगे।
- पुलिस कप्तान निरीक्षण करने के साथ ही रजिस्टर में दर्ज समस्या का समाधान करेंगे।
- थाना व चौकी प्रभारी रोजाना पिंक बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करेंगे।
- बूथ के नोटिस बोर्ड पर सभी हेल्पलाइन व सीयूजी नंबर अंकित होगा।
- रजिस्टर में सभी महिला कालेज, कोचिंग सेंटर, माल, हास्पिटल का विवरण होगा।
महिला बीट की संख्या जिलेवार
जिला बीट संख्या महिला पुलिसकर्मी
गोरखपुर 177 237
देवरिया 210 210
कुशीनगर 131 131
महराजगंज 77 77
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।