Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में दबंगों का दुस्साहस, दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफ पर तानी पिस्टल; भीड़ जुटने पर भागे बाइक सवार बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 08:33 AM (IST)

    घटना गोरखपुर शहर के घंटाघर मार्केट में हुई। रात में दुकान बंद कर सर्राफ घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उकनी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सहित वे गिर गए। इसी दौरान बदमाश ने पिस्टल निकाल ली। शोर मचाने पर पिस्टल तानते हुए धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफ पर तानी पिस्टल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। घंटाघर से दुकान बंद करके घर लौट रहे सर्राफ पर पिस्टल तानकर बाइक सवार बदमाशों ने जानमाल की धमकी दी। सर्राफ की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। सर्राफ ने पुरानी रंजिश में घटना होने की आशंका जताई है। राजघाट थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    राजघाट, तुर्कमानपुर के रावत पाठशाला के पास रहने वाले लखन वर्मा ने तहरीर में लिखा है कि घंटाघर में उनकी सोने-चांदी की दुकान है। 17 नवंबर की रात वह दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे। रात 10 बजे रावत पाठशाला वाली गली में एजुकेशन सेंटर के नजदीक पहुंचे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह स्कूटी लेकर गिर गए। तभी दोनों युवकों ने उनके सामने बाइक अड़ा दी। इसके बाद युवक ने पिस्टल निकाल लिया।

    यह भी पढ़ें, यूपी के देवरिया में फिर एक खौफनाक वारदात, घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में दफना दिया शव

    शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो दोनों युवक भाग गए। इसके बाद वह अपने घर की ओर जाने लगे। रास्ते में दोबारा मिलने पर उनका पीछा किया। दोनों की हरकत सीसी कैमरे में कैद हो गई। बसंतपुर घसियारी मोहल्ले में रहने वाले जितेंद्र वर्मा और दो अन्य अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर दी।

    यह भी पढ़ें, मातम में बदली खुशियां, देवरिया में बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा; मौत

    comedy show banner
    comedy show banner