Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में देहरादून माडल पर बनेगा प्री-पेड टैक्सी स्टैंड, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने दिए आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Sat, 27 May 2023 04:14 PM (IST)

    मुरादाबाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण को देहरादून का प्री-पेड टैक्सी स्टैंड पसंद आया है। इसी तर्ज पर गोरखपुर में भी प्री-पेड टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा। वहां से दो अधिकारियों ने आकर मुरादाबाद रेल मंडल अधिकारियों से जानकारी ली है।

    Hero Image
    मुरादाबाद : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र ने देहरादून माडल पर गोरखपुर में प्री-पेड टैक्सी स्टैंड बनाने के आदेश दिए।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण को देहरादून का प्री-पेड टैक्सी स्टैंड पसंद आया है। इसी तर्ज पर गोरखपुर में भी प्री-पेड टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा। वहां से दो अधिकारियों ने आकर मुरादाबाद रेल मंडल अधिकारियों से जानकारी ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में 25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह में आमंत्रित पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक 24 मई को देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने देहरादून स्टेशन पर संचालित प्री-पेड टैक्सी स्टैंड देखा। जहां ट्रेन से उतरने के बाद यात्री गंतव्य तक जाने के लिए निर्धारित किराया जमा कर बूथ पर तैनात कर्मचारी से टैक्सी हासिल कर लेते हैं।

    पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने लौटकर गोरखपुर स्टेशन पर भी प्री पेड टैक्सी स्टैंड चालू करने का आदेश दिया और बूथ व स्टैंड का फोटो लेकर गोरखपुर के रेलवे अधिकारियों को मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय भेजा है। शुक्रवार को दोनों अधिकारी मुरादाबाद में जानकारी लेने के बाद देहरादून के प्री पेड टैक्सी स्टैंड को देखने चले गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों को जानकारी दी है।