Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के टॉप माफियाओं में शामिल राकेश को छोड़ अन्य पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई, DGP कार्यालय ने जताई नाराजगी

    उत्तर प्रदेश के टाप 61 माफिया लिस्ट में गोरखपुर रेंज के चार बदमाश शामिल हैं। जिले का टॉप- 10 माफिया विनोद उपाध्याय गोरखपुर पुलिस व एसटीएफ को कई महीने से छका रहा है। टॉप लिस्ट में शामिल माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की मानिटरिंग डीजीपी कार्यालय से होती है। इसी क्रम में इस बार साप्ताहिक सूचना पर डीजीपी कार्यालय ने नाराजगी जताई है।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    राकेश को छोड़ अन्य माफिया पर नहीं हुई प्रभावी कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रदेश के टाप 61 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव को छोड़ किसी के विरुद्ध पुलिस ने अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की। गोरखपुर जिले का रहने वाला एक लाख रुपये का इनामी माफिया विनोद उपाध्याय चार माह से पुलिस व एटीएफ को छका रहा है। डीजीपी कार्यालय ने इस पर नाराजगी जताते हुए चिह्नित माफिया व उसके सहयोगियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं टॉप- 10 लिस्ट में शामिल बदमाश

    जिले के टाप 10 में शामिल विनोद उपाध्याय, राजन तिवारी, राकेश यादव व देवरिया के रहने वाले पूर्व एमएलसी संजीव द्विवेदी उर्फ रामू प्रदेश के 61 माफिया की सूची में भी शामिल हैं। इनके विरुद्ध होने वाली कार्रवाई की मानीटरिंग डीजीपी कार्यालय से होती है। जिले के पुलिस अधिकारी हर सप्ताह रिपोर्ट बनाकर भेजते हैं कि माफिया व उसके सहयोगियों पर क्या कार्रवाई हुई।

    इन लोगों को सजा दिलाने के लिए क्या प्रयास हुए। कितने गवाह व पुलिसकर्मियों की गवाही हुई और मुकदमे की क्या स्थिति है। पिछले सप्ताह भेजी रिपोर्ट में राकेश यादव को छोड़ किसी माफिया के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। फरार चल रहे माफिया विनोद उपाध्याय पर एडीजी जोन अखिल कुमार ने एक लाख रुपये इनाम घोषित किया है।

    प्रदेश के केवल इन माफिया पर हुई प्रभावी कार्रवाई

    सहारनुपर के रहने वाले माफिया इकबाल बाला, प्रतापगढ़ के गुलशन यादव, छविनाथ यादव, मनोज तिवारी, मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, गोरखपुर के राकेश यादव, प्रयागराज के अतीक अहमद के सहयोगियों, गणेश यादव के विरुद्ध ही पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। डीआइजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने जिस जिले में माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है वहां के पुलिस कप्तान को पत्र लिख नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

    जेल से बाहर हैं जिले के अधिकांश माफिया

    माफिया संख्या जेल जमानत
    आपराधिक 27 05 21
    भू-माफिया 05 00 05
    खनन माफिया 03 00 03
    वन माफिया 04 00 04
    शराब माफिया 16 01 15
    पशु माफिया 04 00 04

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर में घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने सिटी माल के पास दबोचा

    क्या कहते हैं अधिकारी

    एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया व उनके सहयोगियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकांश के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को जब्त कराया जा चुका है। सहयोगियों व मददगारों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही फरार चल रहे बदमाशों काे गिरफ्तार करने के लिए नए सिरे से अभियान चलेगा।

    यह भी पढ़ें, कुशीनगर में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे चिकित्सक, बच्चा बदलने को लेकर हुआ था हंगामा