Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Double Murder: दोहरे हत्याकांड का राज अभी भी झरोखे, 50 से अधिक खंगाले जा चुके मोबाइल

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:01 AM (IST)

    चौरी चौरा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। पुलिस आरोपों के आधार पर जांच कर रही है। कोटेदार संजय उर्फ शैलेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल फोन खंगाले हैं और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिक दल भी सक्रिय हैं।

    Hero Image
    चौरीचौरा के शिवपुर चकदहा में तैनात पीएससी के जवान। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरी चौरा में हुए दोहरे हत्याकांड का राज अभी झरोखे के अंदर ही छिपा है। पुलिस अभी भी खुशबू द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर

    रही है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए कोटेदार संजय उर्फ शैलेंद्र को बुधवार को जेल भेज दिया गया। इसके घर के सदस्यों के अलावा पुलिस 50 से अधिक मोबाइल फोन को खंगाल चुकी है। जिसमें पीड़ित के घर से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने मोतीराम अड्डा व जंगल रसूलपुर के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, बंगलुरू से आया बेटा विशाल मां और बहन का अंतिम संस्कार करने के बाद से गुमसुम और खामोश है। पुलिस या अन्य किसी के आने पर खुशबू ही जबाब-सवाल कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कई सवालों ने उड़ा रखी है प्रशासन की नींद

    शनिवार की रात पूनम और बेटी अनुष्का की हत्या के बाद शिवपुर चकदहा में पुलिस के साथ राजनितिक पार्टियों का आना-जाना लगा हुआ है। हर कोई खुशबू से बात कर रहा और कार्रवाई का आश्वासन दिलवाने की बात करा है। गांव में शांति बनी रहे इसके लिए पीएसी तैनात है।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    बुधवार को बसपा, आजाद हिंद पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे। घटना की चश्मदीद गवाह खुशबू संजय की गिरफ्तारी के बाद 50 वर्षीय सुरेंद्र और 70 वर्षीय सुरेंद्र की गिरफ्तारी की मांग करती रही। नहीं हाेने पर राजनितिक पार्टियों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी। हालांकि कोटेदार के घर के सदस्य घर से फरार है।

    इस बीच संजय की गिरफ्तारी को लेकर गांव में दिन भर चर्चा का बाजार गरम रहा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर संजय ने मां-बेटी की हत्या की तो इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने क्यों नहीं बरामद किया। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस बुधवार को भी घटना स्थल और आसपास लगे सीसी कैमरे की जांच करती रही। लेकिन, कोई कामयाबी नहीं मिली।

    अधिकतर कैमरा खराब मिले। इसके अलावा पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल फोन को खंगाला है। जिसमें पीड़ित के घर से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपित संजय का भी मोबाइल फोन खंगाला, लेकिन उसमें से कोई साक्ष्य नहीं मिला।

    पहली बार गांव में हुई इस तरह की हत्या

    ग्राम प्रधान दीनानाथ निषाद, कौशिल्या, सिताबी समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में दोहरा हत्याकांड पहली बार हुआ है। इससे पूरा गांव भयभीत है। लोग बाहर सोने से डर रहे है। जबकि इसके पहले ऐसा नहीं था। गर्मी में लोग बाहर बरामदे से लेकर अपने-अपने दरवाजे पर सोते थे। आखिर वह कौन आरोपित है, जिसने साते समय मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी।

    तो मंदिर पर जलाया गया था कपूर

    घटना के बाद खुशबू के दरवाजे पर गांव की महिलाओं का जमावड़ा लगा हुआ है। हर कोई घटना को लेकर चर्चा कर रहा है। बुधवार को कुछ लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए मिले कि रविवार को अंतिम संस्कार के बाद रात में गावं स्थित घेरवा देवी स्थान पर भारी मात्रा में कपूर जलाए गए थे। यह किसने किया था। इस चर्चा के बाद से पुलिस भी कपूर जलाने वाले व्यक्ति या महिला की तलाश कर रही है।

    खुशबू के दरवाजे पर जुटे ग्रामीण। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: बिना डॉक्टर बने गोरखपुर AIIMS से बाहर होंगे चार छात्र, जारी होगा नोटिस

    सीबीआई जांच की मांगहत्या के मुख्य आरोपित संजय की मां बासमती देवी ने कहा कि कोटे के विवाद को लेकर मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है। मेरा बेटा निर्दोष है, इस मामले में सीबीआई जांच हो। हमारा परिवार बर्बाद हो जाएगा हम लोगों की नहीं सुन रहा है।

    कोटेदार संजय उर्फ शैलेंद्र को चौरी चौरा पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड की जांच चल रही है। अभी कोई अहम सुराग नहीं मिला है। सीसी कैमरे से लेकर मोबाइल फोन का सीडीआर निकलवाकर जांच चल रही है। बातचीत होने और आशंका पर कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। -जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी

    साथ खड़ी है बसपा पार्टी

    बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जोनल कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार व अन्य ने खुशबू से मुलाकात की। भरोसा दिलाया कि पार्टी उसके साथ खड़ी है। आरोपितों को जेल नहीं भेजे जाने पर वह आंदोलन को बाध्य होगी। साथ ही एसएसपी से मिलकर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करेगी।

    इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र पांडेय ने सीओ अनुराग सिंह से बात किया और परिवार को सुरक्षा, एक महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने की मांग की। वहीं आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साहनी के नेतृत्व में गए पदाधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की ओर न्याय दिलाने की मांग की।