Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कई सवालों ने उड़ा रखी है प्रशासन की नींद

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 01:09 PM (IST)

    गोरखपुर के दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस हर उस सुराग को तलाशने की कोशिश कर रही है जो इस जघन्य वारदात की परतें खोल सके। कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं।

    Hero Image
    खूशबू का बयान दर्ज करते चौरी चौरा थानेदार राहुल शुक्ल। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन हत्या के पीछे की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिली। चौरीचौरा थानेदार राहुल शुक्ला ने मंगलवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की, घटनास्थल का निरीक्षण किया और हर उस सुराग को तलाशने की कोशिश की, जो इस जघन्य वारदात की परतें खोल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के समय खुशबू कमरे में बंद थी, लेकिन उसने बताया कि दीवार के झरोखे से हत्यारों के पैर देखे थे। पुलिस को यह बयान थोड़ा अटपटा लगा, इसलिए जब उन्होंने खुद झरोखे से झांका, तो उन्हें सीढ़ी के पास रखा वह तख्त साफ-साफ दिखाई दिया, जिस पर पूनम और अनुष्का सो रही थीं।

    अब सवाल उठ रहा है कि अगर झरोखे से सोने की जगह साफ दिख रही थी, तो क्या खुशबू को सिर्फ पैर ही दिखे थे, या उसने कुछ छिपाने के लिए यह बयान दिया? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।रविवार को घर की तलाशी में पुलिस को एक अनजान मोबाइल फोन मिला।

    पूछताछ करने पर खुशबू ने बताया कि यह फोन उसकी सहेली का था, जिसे उसने तीन महीने पहले यहां रख दिया था, क्योंकि परिवार वालों ने उसे डांट दिया था। पुलिस ने जब सहेली से बात की, तो उसने भी इस बात की पुष्टि कर दी और पुलिस ने फोन लौटा दिया।

    फाइल फोटो - अनुष्का


    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में माफिया के भाई के इशारे पर प्रापर्टी डीलर के घर चली गोली, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

    लेकिन असली सवाल पूनम के गायब हुए मोबाइल फोन को लेकर है। वह फोन कहां गया? हत्यारे उसे क्यों उठा ले गए? क्या उसमें कोई ऐसा राज़ था, जो उजागर होने से बचाने के लिए उसे ले जाया गया? इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद ली जा रही है। 

    दरवाजे के हैंडल पर मिले खून के निशान:

    जांच के दौरान कमरे के दरवाजे के हैंडल के पास खून के धब्बे भी मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के दौरान हमलावरों के हाथ भी खून से सने होंगे। लेकिन हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस अब इस हथियार की तलाश में जुटी है, ताकि हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया जा सके।

    भाई-बहन में कम होती है बातचीत :

    मां और छोटी बहन की हत्या के बाद विशाल पूरी तरह से टूट चुका है। उसने पट्टीदारों के साथ मिलकर मां पूनम और बहन अनुष्का का अंतिम संस्कार किया। वह बार-बार रोकर कह रहा है, पहले पिता चले गए, अब मां और बहन भी छिन गईं, मेरा सहारा ही खत्म हो गया।पुलिस के मुताबिक विशाल और उसकी बहन खुशबू के बीच बातचीत लगभग ना के बराबर होती थी।

    फाइल फोटो - पूनम


    इसे भी पढ़ें- नेपाल के राजदूत से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात क्यों है अहम? गोरखपुर से है खास कनेक्शन

    नहीं मिले इन सवालों के जवाब :

    • हत्यारों ने खुशबू के कमरे को बाहर से क्यों बंद किया?
    • क्या खुशबू ने सच में सिर्फ पैर ही देखे थे, या वह कुछ छिपा रही है?
    • पूनम का मोबाइल फोन हत्यारे क्यों ले गए?
    • हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां है?
    • इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था?