Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maha Kumbh भगदड़ में गोरखपुर के दो लोगों की मौत... एक गांव से गए थे आठ लोग, परिजनों ने सरकार से की ये मांग

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 08:05 PM (IST)

    (Maha Kumbh 2025) महाकुंभ में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के पावन पर्व पर गंगा स्नान (Triveni Ganga Snan) के लिए प्रयागराज गए गोरखपुर के दो श्रद्धालुओं की भगदड़ में दर्दनाक मौत हो गई। नगीना देवी और पन्ने निषाद नाम के इन श्रद्धालुओं का परिवार सदमे में है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

    Hero Image
    महाकुंभ में भगदड़ में गोरखपुर के दो लोगों की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, उनवल (गोरखपुर)। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए गए नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर चार के दो श्रद्धालुओं की बुधवार तड़के मची भगदड़ में दबने से मौत हो गई। मरने वालों में 61 वर्षीय नगीना देवी पत्नी स्व. मोतीलाल निषाद और 58 वर्षीय पन्ने निषाद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ गए कस्बे के लोगों ने दोपहर में परिवारीजन को फोन कर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद घर में मातम पसर गया। नगीना देवी और पन्ने निषाद सहित आठ श्रद्धालुओं का एक दल 27 जनवरी की सुबह बोलेरो से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

    दल में कुल पांच महिलाएं थीं। दल में शामिल अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि भगदड़ के दौरान नगीना देवी और पन्ने निषाद भीड़ के बीच दब गए। परिवार के साथ ही मोहल्ले के लोग इस दुःखद घटना से स्तब्ध हैं। मृतकों के परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल है। दोपहर बाद रिश्तेदारों के साथ परिवारीजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh News: महाकुंभ में क्यों हुआ हादसा? डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया बड़ा कारण

    उत्तराखंड में एक महिला की हुई मौत

    महाकुंभ में मंगलवार रात हुई भगदड़ में उत्‍तराखंड की एक महिला की मौत हुई है। हादसे में किच्छा निवासी गुड्डी देवी की मृत्यु हो गई। किच्छा के वार्ड नंबर तीन से सोमवार को गुड्डू देवी अपने पुत्र राजू व बहू पूजा के साथ कुंभ स्नान गई थी।

    मध्यरात्रि मची भगदड़ के दौरान गुड्डी देवी परिवार से बिछड़ गई। बुधवार सुबह छह बजे उनका शव स्वजन को मिला। गुड्डी देवी की मृत्यु की जानकारी मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना व महामंत्री विजय कुमार आदि ने आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

    किच्छा : प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किच्छा निवासी गुड्डी देवी (पत्नी खेमपाल कोली) के आकस्मिक निधन की सूचना पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला उनके आवास पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल स्वजन को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh Stampede: साथ में थे 5 लोग, धक्का आया और फिर कोई नहीं मिला... चंदौली से आए युवक ने बताया आंखों देखा हाल