Gorakhpur Link Expressway पर श्रद्धालुओं से भरी अर्टिगा कार में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत और सात घायल
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेस वे पर एक दुखद घटना घटी। श्रद्धालुओं से भरी अर्टिगा कार की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर में कुशीनगर निवासी रमाशंकर की मृत्यु हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी खाटू श्याम दर्शन करके लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और ट्रक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लिंक एक्सप्रेस वे पर खजनी क्षेत्र में रविवार तड़के श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कुशीनगर के रहने वाले कार सवार रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन कर घर लौट रहे थे।
कुशीनगर के पटहेरवा निवासी रमाशंकर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ तीन दिन पहले खाटू श्याम हुए थे। लौटते समय रविवार सुबह करीब 4:45 बजे लिंक एक्सप्रेसवे पर सिकरीगंज रोड के पा तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी अर्टिगा कार (UP52 BH 3555) में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि सामने की सीट पर बैठे रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद साहिल हुसैन पुत्र साहब हुसैन (पटहेरवा, कुशीनगर), आशीष शर्मा पुत्र जय नारायण शर्मा (कटिया, गोपालगंज, बिहार), पूनम शर्मा पत्नी शिवाजी शर्मा (फाजिलनगर, कुशीनगर), मंजू देवी पत्नी जितेंद्र शर्मा (तुर्कपैट्टी, कुशीनगर), रेनू शर्मा पत्नी रमाशंकर, आयुष शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा (14 वर्ष) व अदिति शर्मा पुत्री शिवाजी शर्मा (5 वर्ष) घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Link Expressway टोल वसूली पर विवाद, बाइक वाले करते रहे तकरार; रुपये देकर ही आगे बढ़ पाए
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक की तलाश चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।