Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत, ग्रामीणों ने शव रख लगाया जाम

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 10:54 AM (IST)

    गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के डुमरी निवास गांव में करंट लगने से चाचा और भतीजे की दुखद मृत्यु हो गई। चंद्रेश ने बिजली विभाग से कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाई थी पर विभाग ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारणवश ट्रांसफार्मर से दूर से केबल खींचकर बिजली जोड़ी थी। तार कसने के दौरान लोहे के पोल में करंट आने से दोनों की जान चली गई।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सहजनवा के डुमरी निवास (तिवरान) गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से चाचा और भतीजा की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को ठर्रापार के पास सड़क पर रखकर सहजनवा–घघसरा मार्ग जाम कर दिया। आक्रोश लोग विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा होने की बात कह दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस के अधिकारी समझाने में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चंद्रेश कुमार और उनके चाचा 60 वर्षीय राम बेलास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंद्रेश ने घर के लिए बिजली कनेक्शन लिया था लेकिन पड़ोसी से विवाद के चलते पोल से कनेक्शन काट दिया गया।

    कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने नहीं जोड़ा तो चंद्रेश ने करीब 400 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से बांस और लोहे के पोल के सहारे केबल खींचकर अपने घर की बिजली चला रहे थे शुक्रवार सुबह तार ढीला होकर पोखरे के पास झूल रहा था।

    मछली पालक के जानकारी देने पर चंद्रेश अपने चाचा राम बेलास के साथ तार कसने पहुंचे। इसी दौरान लोहे का पोल छूते ही दोनों करंट की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में सीएचसी ठर्रापार ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

    हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए। शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया और विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई पर कार्रवाई की मांग करने लगे। चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

    राम बेलास की कोई संतान नहीं थी। वे पत्नी रीता देवी के साथ चंद्रेश के घर में ही रहते थे। वहीं चंद्रेश के परिवार में पत्नी कुसुम देवी, आठ साल का बेटा दिनेश और पांच साल की बेटी अनन्या है। दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

    तार जोड़ने की शिकायत को किया नजरअंदाज, गई दो जिंदगियां:

    डुमरी निवास निवासी चंद्रेश का कनेक्शन पड़ोसी ने काट दिया था। उसने उपकेंद्र जाकर जेई से मिलकर कनेक्शन जोड़ने की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर उसने ट्रांसफार्मर से 400 मीटर दूर से केबल खींचकर बिजली जोड़ी थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उसी समय जिम्मेदार अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई कर लेते तो आज चाचा-भतीजा की जान बच सकती थी।