गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की छत पर हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 12वीं की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। राजी सेमरा नंबर दो की रहने वाली शशिबाला मौर्या अपनी बेटी साक्षी उर्फ प्रज्ञा के साथ मकान का काम देखने गई थी।

जागरण संवाददाता, गुलरिहा (गोरखपुर)। क्षेत्र के मोगलहा में रविवार की दोपहर बारहवीं की छात्रा अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर हाई टेंशन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के राजी सेमरा नंबर दो निवासिनी शशिबाला मौर्या पत्नी स्व विजय मौर्या पेशे से सरकारी अध्यापिका हैं। शशिबाला क्षेत्र के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज़ अपार्टमेंट के सामने एक मकान खरीदकर प्लास्टर का काम करा रही थी। रविवार की दोपहर अपनी 18 वर्षीय बेटी साक्षी उर्फ प्रज्ञा के साथ मकान का काम देखने गई थी।
बताया जा रहा है कि मकान के दूसरे मंजिल के चार फुट ऊपर से हाई टेंशन का तार गया है। साक्षी छत के ऊपर काम देखने गई थी और हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई। जिससे बुरी तरह झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- नीलगाय को बचाने में पोल से भिड़ी गीडा थाने की जीप, बाल-बाल बची पुलिसकर्मियों की जांच
सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतका बारहवीं की छात्रा थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।