Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलगाय को बचाने में पोल से भिड़ी गीडा थाने की जीप, बाल-बाल बची पुलिसकर्मियों की जांच

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस जीप नीलगाय के अचानक सामने आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नौसढ़ से लौटते समय हुई इस घटना में जीप पोल से टकरा गई जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय समेत सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया था।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गश्त पर निकली गीडा थाना पुलिस की सरकारी जीप शनिवार की देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। नौसढ़ से लौटते वक्त अचानक सड़क पर नीलगाय के कूद जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप पास में लगे पोल से जा भिड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा इतना जोरदार था कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय समेत सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बच निकले।

    प्रभारी निरीक्षक शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। रात करीब दो बजे बांसपार के रास्ते से थाने लौट रहे थे कि तभी एक नीलगाय अचानक जीप के सामने आ गई। चालक ने टक्कर से बचाने की कोशिश में गाड़ी मोड़ दी, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और जीप सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बदली यातायात व्यवस्था, विजय से गणेश चौराहा तक वन-वे होगा ट्रैफिक

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप का अगला हिस्सा पिचक गया। हालांकि, गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

    प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि नीलगाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी पोल से टकरा गई। सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी तरह की चोट नहीं आई।