Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में त्योहारों के दौरान ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात पुलिस ने बनाया रूट डायवर्जन का मास्टर प्लान

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 07:31 AM (IST)

    त्योहारों के दौरान गोरखपुर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन और एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से शहर में आने वाले भारी या मालवाहकों के लिए भी अलग से रूट तय किए गए हैं। इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    भीड़ से बचने के लिए तैयार क‍िया गया प्‍लान। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहार में सड़कों पर अधिक भीड़ होने की वजह से जाम की समस्या होती है। इससे निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने कार्ययोजना तैयार की है।

    एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन के साथ ही एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था रहेगी। बाहर से शहर में आने वाले भारी या मालवाहकों के लिए भी रूट तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा। जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, वैसे-वैसे रूट डायवर्जन का समय व संख्या बढ़ाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-बिना पैक कुट्टू के आटे की बिक्री पर लगी रोक, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

    यहां रहेगा रूट डायवर्जन

    • - लखनऊ मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन कालेसर से किया जाएगा।
    • - वाराणसी मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन बाघागाड़ा से किया जाएगा।
    • - देवरिया व कुशीनगर मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन कोनी एवं देवरिया बाइपास से किया जाएगा।
    • - सिद्धार्थनगर व महराजगंज मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ से स्पोर्ट् कालेज की तरफ किया जाएगा।
    • - शहर में यातायात दबाव बढ़ने पर टीपीनगर, पैडलेगंज, कूड़ाघाट तिराहा, गोयल गली तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, यातायात तिराहा, गंगेज चौराहा, काली मंदिर आदि स्थानों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-सिपाही के पिटाई मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गोरखपुर में धरना-प्रदर्शन