Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बड़ा हादसा: राप्ती में नहाते समय डूबने से बालक समेत तीन की मौत, मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 07:49 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नदी में स्‍नान करने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक बच्‍चा भी शामिल था। गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने एक घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला। उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    निहाल, दिपांशु और रवि उर्फ बुन्नी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंपियरगंज के कहरौली निवासी दो किशोर व एक बालक सोमवार को गांव के समीप राप्ती नदी में नहाते समय डूब गए। गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने एक घंटे बाद तीनों को बाहर निकाला।

    सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में किशोरों को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर दोनों की मृत हो गई। पुलिस तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंपियरगंज के कहरौली के पास राप्ती तटबंध किनारे गड्ढों में पानी भर गया है। कहरौली के 15 वर्षीय निहाल पांडेय, 14 वर्षीय दिपांशु और 10 वर्षीय रवि उर्फ बुन्नी दुषाध दिन में दो बजे तटबंध किनारे नहाने चले गए। जैसे ही वह पानी में उतरे, डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को डूबता देख शोर मचाया।

    इसे भी पढ़ें-सावधान! हर घंटे साढ़े चार सेमी की गति से बढ़ रही गंगा-यमुना, इन इलाकों में जारी हुआ अलर्ट

    मौके पर पहुंचे ग्रामीण और गोताखोरों ने एक-एक कर तीनों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने रवि उर्फ बुन्नी दुसाध को मृत घोषित कर दिया। इधर, मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने निहाल और दीपांशु को भी मृत घोषित कर दिया।

    इसे भी पढ़ें-अब 19 जुलाई से बदलेगा मौसम, 35 से अधिक जिलों में होगी बारिश

    इसमें दिपांशु व रवि अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वहीं निहाल दो भाइयों में छोटा था। तीनों के पिता बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना की सूचना पर कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य कहरौली गांव पहुंच कर स्वजनों को ढांढ़स बंधाया।

    साथ ही लेखपाल को रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।