Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी पर फायरिंग, मां-बेटे बाल-बाल बचे

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:35 AM (IST)

    पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें गाड़ी की बॉडी छलनी हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार युवक और उसकी मां बाल-बाल बच गए। पीड़ित का कहना है कि एक दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    गोरखपुर के बेलघाट थाने में खड़ी गाड़ी- जागरण

    जागरण संवाददाता, बेलघाट। पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात थार गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायर झोंक दिया। इस घटना में गाड़ी बाडी छलनी हो गई, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में सवार युवक व उनकी मां बाल-बाल बच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित का कहना है कि एक दिन पहले अनजान व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने गांव के ही दो युवकों व उनके साथियों पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बेलघाट थाना पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

    घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है, जब बहादुरपुर (थाना बेलघाट) निवासी धीरज प्रताप सिंह अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर जा रहे थे। ग्राम पंचायत सोमवापुर के पास एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 33 पर बाइक सवार चार हमलावरों ने चलती गाड़ी को निशाना बनाकर गोलियां बरसाईं।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    इसे भी पढ़ें-  राहुल गांधी को सावरकर पर टिप्पणी में राहत नहीं, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

    दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था और पीछे बैठे उनके साथियों फायरिंग शुरू कर दी।धीरज प्रताप सिंह का कहना है कि गुरुवार को उन्हें अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी मौखिक जानकारी थाने पर दी गई थी।

    थानाध्यक्ष ने सतर्कता की सलाह भी दी थी, लेकिन अगले ही दिन हमला हो गया। धीरज की गाड़ी में चार राउंड गोली विंडशील्ड और दरवाजे पर लगी जिसकी वजह से छेद हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ मौके पर पहुंचे और थार गाड़ी को थाने ले आए।

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर दोहरे हत्याकांड में 15 से अधिक लोगों से पूछताछ, फिर भी पुलिस के खाली हाथ

    एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने पुरानी रंजिश में अपने साथियों संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपितों की तलाश चल रही है।