गोरखपुर TET के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी
गोरखपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि आरटीई एक्ट लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी थोपना अन्याय है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की और मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिले भर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक जिला मुख्यालय पर जुटे और नौकरी सुरक्षित रखने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डा. दिनेश चंद शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्र और मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने किया। इस अवसर पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि आरटीई एक्ट लागू होने के 25-30 वर्ष पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी योग्यता थोपना अन्यायपूर्ण है। उन्हें टेट परीक्षा से मुक्त किया जाए।
दोपहर 2 बजे से ही जिले के कोने-कोने से शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एकत्र होना शुरू हो गए। इनमें बड़ी संख्या में महिला शिक्षक भी मौजूद रहीं। 2:30 बजे से सभी शिक्षक नारे लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर नियुक्ति के बाद किसी नई योग्यता को पूर्व शिक्षकों पर थोपना अन्यायपूर्ण है, जिसे शिक्षक किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने का भरोसा दिलाया है। उसी प्रकार केंद्र सरकार को भी तुरंत उचित निर्णय लेकर पुराने शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करना होगा।
मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। अन्यथा शिक्षक मजबूर होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रम के गरीब छात्रों को मिलेगी कृषक छात्रवृत्ति, प्रस्ताव स्वीकृत
धरना प्रदर्शन को प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, राजेश पांडे, सुधांशु मोहन सिंह, अनिल पांडेय, वीरेंद्र दुबे, अजय कुमार सिंह, डा. गोविंद राय, योगेश शुक्ला, अनिल चन्द, अरविंद चन्द, राजेश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, नरेंद्र सिंह, सुमंत सिंह, डा. सीबी तिवारी, कुलदीप सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जयप्रकाश मद्धेशिया, शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय, डा. आशुतोष मिश्रा, आनंद तिवारी, रितेश राय, महेश शुक्ला, अच्युतानंद तिवारी, जीतेन्द्र मिश्रा, रवि प्रताप, विजय कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, परवेज आलम, हामिद अली, केके साहनी, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वशिष्ठ तिवारी, अनिरुद्ध तिवारी, योगेंद्र शर्मा, आनंद कुमार सिंह, अरविंद कुमार नेताजी, प्रीति पाल, मंजूषा सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।