Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी का संकट: दिल्ली जाना है तो इंतजार कीजिए, गोरखधाम में नो रूम, वैशाली फुल

    छठ पूजा के बाद दिल्ली वापस जाना है तो अभी इंतज़ार कीजिए। गोरखधाम एक्सप्रेस में एक हफ्ते तक स्लीपर क्लास में टिकटों की बुकिंग बंद है। दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। वैशाली बिहार संपर्क क्रांति सप्तक्रांति सत्याग्रह जैसी ट्रेनों में भी जगह नहीं है। मुंबई पुणे और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

    By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी मिलना बंद हो गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धक्का-मुक्की करते किसी तरह घर पहुंच गए। दीपावली और छठ पर्व भी मना लिया। अब वापसी मुश्किल हो गई है। छठ पर्व बाद दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह फुल हैं। किसी भी ट्रेन में कोई जगह नहीं है। 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) की स्थिति बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लीपर क्लास में एक सप्ताह तक नो रूम है। यही स्थित एसी टू का है। एसी थर्ड में 100 से ऊपर वेटिंग चल रहा है। नौ नवंबर को 194 वेटिंग है। शुक्रवार के बाद एसी थर्ड में भी टिकटों की बुकिंग बंद हो जाएगी। कमोबेश यही स्थित गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की है। पूर्वांचल के लोगों के लिए दिल्ली की राह पहाड़ चढ़ने जैसी हो गई है।

    गोरखपुर से दिल्ली के लिए गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस ही नियमित चलती हैं। यह तब है जब गोरखपुर जंक्शन से ही गोरखपुर और बस्ती मंडल के अलावा बिहार और नेपाल के लोग भी ट्रेन पकड़ते हैं। इसके बाद भी नियमित दो ही ट्रेन चल रही हैं। आलम यह है कि गोरखधाम में टिकट नहीं मिल रहा। हमसफर में भी 100 के आसपास वेटिंग चल रही है।

    इसे भी पढ़ें-आगरा में रात का तापमान बढ़ा, दिन में आई गिरावट; बलरामपुर में चलेगी तेज हवा

    नौ नवंबर को 187 तथा दस नवंबर को 189 वेटिंग चल रहा है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15057 गोरखपुर आनंदविहार एक्सप्रेस में भी स्लीपर का 80 और एसी थर्ड का 34 वेटिंग है। वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रंति, सत्याग्रह आदि बिहार से चलने वाली ट्रेनें भी पहले से फुल हैं। इन ट्रेनों में जगह नहीं है। गोरखपुर पहुंचते यह ट्रेनें पूरी तरह भर जाती हैं। यहां कोचों में चढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाता। नियमित ही नहीं स्पेशल ट्रेनें भी भर चुकी हैं।

    दरअसल, छठ पर्व मनाने घर पहुंचे लोग दूसरे दिन से ही वापस होने लगते हैं। मुंबई, पुणे और अहमदाबाद के यात्री तो एक सप्ताह का इंतजार भी कर लेते हैं, लेकिन दिल्ली जाने वाले त्योहार के दूसरे दिन से ही वापस होने लगते हैं।

    इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

    जानकारों का कहना है कि दिल्ली में अधिकतर छात्र और नौकरीपेशा रहते हैं। उन्हें वापसी की जल्दी होती है। इसके चलते छठ पर्व बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनें पहले से ही पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। हालांकि, मुंबई, पुणे, सूरत और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

    50 से 100 वेटिंग चल रही है। अगले सप्ताह से मुंबई रूट की ट्रेनों में भी नो रूम की स्थिति बन जाएगी। यह तब है जब पूर्वोत्तर रेलवे से होकर कुल 1,668 फेरों में 248 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।