Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बकाये में काट रहे Smart Electricity Meter कनेक्शन, रुपये जमा करने पर भी लगानी पड़ रही दौड़

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 03:49 PM (IST)

    UPPCL बिजली का बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन नहीं जुड़ने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। खोराबार की दासमती देवी के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने 27 जनवरी को अपना बिल ऑनलाइन जमा किया लेकिन रात 9 बजे तक उनका कनेक्शन बहाल नहीं हो सका। यह समस्या सिर्फ दासमती देवी तक ही सीमित नहीं है बल्कि कई अन्य उपभोक्ता भी इसका सामना कर रहे हैं।

    Hero Image
    Smart Electricity Meter का कनेक्शन कट होने के बाद दोबारा जुड़वाने में दिक्कत हो रही है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार की दासमती देवी के नाम से बिजली का कनेक्शन है। इस कनेक्शन पर स्मार्ट बिजली मीटर (Smart Electricity Meter) लगाया गया है। जनवरी महीने में उनके मोबाइल फोन पर 1570 रुपये का बिजली के बिल का संदेश आया। स्वजन ने बिल जमा करने में देर की तो 27 जनवरी को दोपहर में कनेक्शन कट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो लगा कि सबकी बिजली कटी होगी लेकिन जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो पता किया गया। उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बकाये के कारण कनेक्शन कटने की जानकारी दी तो तकरीबन तीन बजे ऑनलाइन बिल का भुगतान किया गया। बिल जमा करने के बाद भी बिजली नहीं आई तो उपभोक्ता ने उपकेंद्र पर फोन किया।

    यहां से बताया गया कि दोबारा कनेक्शन जुड़वाने के लिए एसडीओ से संपर्क करना पड़ेगा। किसी तरह एसडीओ से संपर्क होने के बाद भी कनेक्शन नहीं जुड़ा तो अधिशासी अभियंता से बात की। तब कहीं जाकर रात तकरीबन नौ बजे कनेक्शन जुड़ सका।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL: बिजली काटने पहुंचे विद्युतकर्मी को महिला ने चप्पल से पीटा, इस बात को लेकर मान गई थी बुरा

    यह सिर्फ दासमती देवी की समस्या नहीं है। बकाये में कट रहे स्मार्ट मीटर के कनेक्शन जुड़वाने में उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई उपभोक्ता तो उपकेंद्र पहुंच रहे हैं। यहां यदि अभियंता नहीं मिले तो भागदौड़ बढ़ जा रही है।

    ऑनलाइन बिल का भुगतान करने पर भी नहीं जुड़ रहा कनेक्शन। जागरण


    बकाया जमा करते ही जुड़ जाना चाहिए कनेक्शन

    स्मार्ट मीटर लगाते समय कहा गया था कि यदि बकाये में कनेक्शन कटा भी तो रुपये जमा करते ही कनेक्शन जुड़ जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो सका। स्मार्ट मीटर का कनेक्शन सर्वर से जुड़ा होता है। इस सर्वर में जो व्यवस्था दर्ज कर दी जाती है, उसी के अनुसार कनेक्शन काटा जाता है।

    वर्तमान में एक महीने का भी बकाया न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया जा रहा है। बकाया जमा करने के बाद रसीद एसडीओ को भेजनी पड़ रही है। एसडीओ अपने सिस्टम को खोलकर उपभोक्ता का ब्योरा और रसीद से जुड़ी जानकारी दर्ज कर रहे हैं, तब कहीं जाकर दोबारा सर्वर से कनेक्शन जुड़ पा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- Bulldozer News: यूपी के इस शहर में अचानक गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप; अवैध कब्जे से 'आजाद' हुई सड़कें

    यहां लगे हैं स्मार्ट मीटर

    खंड
    उपभोक्ता
    टाउनहाल 6045
    श्री गोरखनाथ 17409
    मोहद्दीपुर 18817
    राप्तीनगर 14115

    अधीक्षण अभियंता शहर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बकाया बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन के तत्काल न जुड़ने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। जैसे ही उपभोक्ता की ओर से बिल जमा करने की रसीद दी जाती है, अभियंता प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन जोड़ने में जुट जाते हैं।