Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मंदिर-मस्जिदों पर फिर सख्ती, CM सिटी में चलाया गया अवैध लाउडस्पीकर उतारने का विशेष अभियान

    यूपी में मंदिरों और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। गोरखपुर में डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की। अभियान के दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 05 Dec 2024 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखनाथ में डीएम व एसएसपी की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया जा रहा है - जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकरऔर ध्वनि विस्तार हटाने के लिए गुरुवार को जिले में विशेष अभियान चलाया गया। डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर की अगुवाई में चले अभियान के दौरान अधिकारियों ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बज रहा है उसे हटवाने के साथ ही संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें।

    इससे पहले भी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया था, लेकिन कुछ स्थानों पर लाउडस्पीकर बजने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को यह चेकिंग सुबह चार बजे शुरू हुई, डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों थाना क्षेत्रवार निरीक्षण किया।

    इसे भी पढ़ें-कानपुर में 4 दिसंबर को टूटा 52 साल का रिकॉर्ड, सर्वाधिक गर्म रहा दिन, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

    इस दौरान सभी सीओ (सर्कल ऑफिसर) और थाना प्रभारी भी अपनी टीमों के साथ मौजूद थे। चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज का स्तर निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए।

    जनता से सहयोग की अपील

    डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने जनता से अपील की कि वे अगर किसी भी स्थान पर अवैध लाउडस्पीकर बजते हुए देखें, तो तत्काल संबंधित पुलिस स्टेशन या प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की यह पहल नागरिकों की सुविधा और शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें-'खुलेआम घूम रहे बेटी के हत्यारे, गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस', पीड़ित ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार

    ट्रक चालक के विरुद्ध सरिया चोरी का मुकदमा दर्ज

    सहजनवां थाना क्षेत्र के गीडा स्थित गैलेंट इस्पात लिमिटेड से सरिया लाद कर व्यापारी के यहां ले जा रहे ट्रक चालक अर्जुन चौहान निवासी बुधाकला ने सरिया चोरी कर बेच दिया। महाप्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

    गैलेंट इस्पात लिमिटेड के महाप्रबंधक बृजमोहन जोशी ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर की शाम छह बजे ट्रक पर सरिया लाद कर चालक ने धर्मकांटा कराया। इसका वजन 11,620 किलोग्राम हुआ। इसके बाद चालक ने उसमें से 40 किलोग्राम सरिया चोरी कर बेच दिया। इसकी जगह ट्रक में ईंट व पत्थर रख दिया था। उसके इस कार्य को कंपनी के कर्मचारियों ने देख लिया था।