गोरखपुर में बोले यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी, सपा के फाइनेंसर थे कानपुर के इत्र व्यवसायी
प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर में कहा कि कानपुर के इत्र ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने गोरखपुर में कहा कि कानपुर के इत्र व्यवसायी सपा के फाइनेंसर थे। इन्होंने गलत ढंग से पैसा एकत्र किया था। प्रदेश में जो भी गलत तरीके से कार्य करेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। 27 दिसंबर को वह एनेक्सी सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पूर्ववर्ती सरकारों में असुरक्षित थे व्यापारी
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमेें बैठा गुंडा कहा जाता था। उस समय व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा था। सपा-बसपा की लूट-खसोट से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी थी। सपा के शासनकाल में यादव से भी दस लाख रुपये लेकर नौकरी दी जाती थी। बसपा ने भी यही काम किया। अपने शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सौ करोड़ की सड़क को दो सौ करोड़ बताकर अपनी तिजोरी भरी। यही वजह है कि 2017 में जनता ने प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और निर्णय ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में कमान सौंपकर प्रदेश की तकदीर बदलने का कार्य किया।
पीएम ने लिया देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ ही देश को वैश्विक गुरु बनाने का संकल्प लिया है। जिसे पूरा कर करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का खात्मा करके व्यापार का समृद्धशाली और उत्तम माहौल बनाया है।
पहले प्रदेश में थे दो ही एयरपोर्ट
सपा के कार्यकाल के दौरान व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था न ही व्यापार के लिए कोई आधारित संरचना नहीं था और न ही सुरक्षित माहौल। प्रदेश में पहले दो एयरपोर्ट कार्यरत थे, लेकिन अब नौ हैं। जल्द इसकी संख्या 17 हो जाएगी, क्योंकि आठ पर तेजी से काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है।
कानपुर में आयोजित होगा वैश्य व व्यापारी समाज सम्मेलन
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आठ जनवरी को कानपुर में वैश्य व व्यापारी समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन "आगाज़ 2022" आयोजित हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यापारियों का मार्गदर्शन करेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वैश्य समाज की आवाज करेंगे। इसके लिए अब तक मैं प्रदेश के 65 जनपदों का दौरा कर चुका हूं। सम्मेलन में एक लाख चार पहिया वाहन आएंगे। इसके लिए दस हजार व्यापारियों को 10-10 चार पहिया वाहन का लक्ष्य दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।