Gorakhpur News: स्पाइस जेट का विमान अब शाम को भरेगा दिल्ली की उड़ान, 18 मई लागू होगी व्यवस्था
गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। विमान कंपनी ने फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले सुबह 11.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान होती थी। अब शाम को उड़ान भरेगा। 18 मई से व्यवस्था लागू होगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। स्पाइस जेट का विमान 18 मई से अब शाम को दिल्ली की उड़ान भरेगा। विमानन कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सुबह दिल्ली जाने के लिए अब सप्ताह में तीन दिन इंडिगो का विमान उड़ान भरेगा। दिल्ली से स्पाइस जेट का विमान रोजाना सुबह 11.15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। यहां से 11.45 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होता है। इसके अलावा रविवार, सोमवार व शुक्रवार को इंडिगो का विमान दिल्ली की उड़ान भरता है।
ये है शेड्यूल
सुबह 9.50 बजे दिल्ली से आने वाला विमान 10.25 बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना होता है। शाम के समय दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है इसको देखते हुए स्पाइस जेट ने अपनी फ्लाइट का शेड्यूल बदल लिया है। 18 मई से दिल्ली से स्पाइस जेट का विमान शाम 6.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा यहां से 7.13 बजे लौटेगा। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि स्पाइस जेट ने 18 मई से शाम को होने वाले उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है।
पांच दिन दिल्ली जाता है एलायंस एयर का विमान
एलायंस एयर का 70 सीटर विमान सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान भरता है। मंगलवार व शनिवार को यही विमान यात्रियों को लेकर गोरखपुर से कोलकाता जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।