Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों पर रेलवे ने आसान की राह, बिहार व गोरखपुर से दिल्ली के लिए चार स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 08:02 AM (IST)

    Gorakhpur to Delhi special trains दशहरा दीपावली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों की घोषण की है। गोरखपुर के रास्ते होकर सहरसा और मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए कुल चार ट्रेनें चलेंगी।

    Hero Image
    रेलवे ने दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते सहरसा और मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए और दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04068/04067 नंबर की नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल तीन फेरा में चलाई जाएगी। 04028/04027 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर -आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल एक फेरा में चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है ट्रेनों का समय और तिथि

    • 04068 नई दिल्ली- सहरसा नंबर की पूजा स्पेशल 21, 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात 12.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरेली, लखनऊ होते हुए गोरखपुर से शाम 04.55 बजे छूटकर छपरा होते हुए दूसरे दिन भोर में 03.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
    • 04067 नंबर की सहरसा- नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 एवं 30 अक्टूबर को सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा होते हुए गोरखपुर से शाम 05.10 बजे छूटकर लखनऊ और बरेली के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    • 04028 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 04.45 बजे छूटकर छपरा के रास्ते 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
    • 04027 नंबर की मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा होते हुए गोरखपुर से शाम 06.45 बजे छूटकर लखनऊ और मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

    वर्षा के चलते 13 तक निरस्त रहेंगी गोंडा रूट की चार पैसेंजर ट्रेनें

    भारी वर्षा ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर दिया है। वर्षा के चलते ट्रेनों के संचालन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए लखनऊ मंडल प्रशासन ने मुख्यालय गोरखपुर स्थित परिचालन विभाग से 05031/05032 नंबर की गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर पैसेंजर (सवारी गाड़ी) सहित चार ट्रेनों को 13 अक्टूबर तक निरस्त करने व कुछ को रास्ते में रोककर चलाने की अनुमति मांगी है। यह ट्रेनें आठ अक्टूबर तक पहले से ही निरस्त थीं। वर्षा के चलते गोंडा-अयोध्या रूट पर भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है। यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत गोंड स्टेशन पर निर्माण कार्य भी चल रहा है।