गोरखपुर में सपा नेता के भतीजे ने व्यापारी की बेटी को धमकाकर मंगाए थे गहने, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर में सपा नेता के भतीजे सैफुर रहमान ने एक व्यापारी की बेटी को धमकाकर 32 लाख रुपये के गहने लूट लिए। पुलिस ने सैफुर और उसके साथी अब्दुल माजिद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सैफुर पहले ट्यूशन पढ़ाने आता था और बाद में धमकाकर गहने ले गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सपा नेता के भतीजे सैफुर रहमान ने व्यापारी की बेटी को धमकाकर 32 लाख रुपये कीमत के गहने घर से मंगवा लिए थे। उसके दोस्त अब्दुल माजिद ने इसमें मदद की थी।जांच में आरोप की पुष्टि होने पर कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहना से छानबीन हो रही है।
व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी ने ने पूछताछ में बताया कि सैफुर रहमान और उसके दोस्त अब्दुल माजिद ने धमकाया था कि अगर गहने नहीं दिए तो पिता के साथ उसकी भी हत्या कर देंगे। डर के मारे बेटी ने घर में रखे सारे गहने उनके कहने पर सौंप दिए।
व्यापारी के अनुसार, गहनों के साथ आलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये नकद भी गायब हैं। बेटी ने सारा सच तब खोला जब तीज पर महिलाओं को गहने नहीं मिले और पूछताछ शुरू हुई।पुलिस के अनुसार सैफुर रहमान रोजाना व्यापारी की बेटी को ट्यूशन पढ़ाने जाता था।
घरवालों को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो उन्होंने ट्यूशन छुड़वा दिया गया। लेकिन इसके बाद भी वह बेटी के संपर्क में बना रहा और आखिरकार धमकाकर गहने हथिया लिए। अपने दोस्त की मदद से 10 लाख रुपये कीमत के गहने प्राइवेट बैंक में गिरवी रखकर छह लाख का गोल्ड लोन ले लिया। जब परिवार सैफुर के घर पूछताछ करने गया तो वहां उसके घरवालों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
बताया जा रहा है कि सैफुर का परिवार पहले से ही विवादों में घिरा रहता है, उसका पिता कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चोरी के गहने व रुपये बरामद करने के लिए पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में मुनाफे का झांसा देकर ठग लिए लाखों, निवेशक पहुंचे पुलिस के दरवाजे
एक माह भाई ने चुरा लिए थे गहने :
एक माह पहले व्यापारी अपने परिवार के साथ बैजनाथ धाम गए थे।लौटकर आए तो कमरे का ताला टूटा होने के साथ ही गहने गायब थे। इस मामले में उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।सर्विलांस की मदद से पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि भाई ने ही गहने चोरी करवाए थे।
आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गहने बरामद किए थे।यही गहने 20 दिन पहले कोर्ट के आदेश पर रिलीज हुए थे जिसे परिवार के लोगों ने बाक्स में रखे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।