स्मार्ट रेलवे स्टेशन पर एंट्री करते ही दिखेगी गोरखनाथ की धरती की झलक, एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर अब इतिहास के पन्नों में ही सिमटी रह जाएगी। स्टेशन का कायाकल्प होने के बाद नए कलेवर में दिखने लगेगा। गोरखपुर और गोंडा रे ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर गोरखनाथ मंदिर का प्रतिबिंब दिखेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर इस स्टेशन को स्मार्ट बनाया जाएगा। कायाकल्प होने के बाद स्टेशन पर प्रवेश करते ही गोरखनाथ की धरती की झलक दिखेगी। मुख्य द्वार पर ही सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचय हो जाएगा।
महानगर के दोनों हिस्सों को जोड़ेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन
लखनऊ मंडल की गति शक्ति यूनिट की टीम और नामित कंसल्टेंसी एजेंसी ने वड़ोदरा स्टेशन की तर्ज पर गोरखपुर स्टेशन के विकास का खाका तैयार किया है। अगले सप्ताह रेलवे प्रशासन के समक्ष गोरखपुर और गोंडा स्टेशन के नए माडल प्रस्तुत किए जाएंगे। विकसित होने के बाद गोरखपुर स्टेशन महानगर के दोनों हिस्सों (उत्तर और दक्षिण) को जोड़ेगा। स्टेशन परिसर में वाहनों को खड़ा होने के लिए सिर्फ चार मिनट का समय मिलेगा। निर्धारित से अधिक समय होने पर शुल्क लगेगा। इसके लिए शुल्क तय किए जाएंगे।
आवागमन के लिए बनेगा 12 फीट का एक लेन
आवागमन के लिए 12 फीट का एक लेन बनेगा, ताकि लोग एक तरफ से प्रवेश कर दूसरी ओर से निकल सकें। स्टेशन के ऐतिहासिक भवन को भी संरक्षित रखा जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तरह लाउंज बनाए जाएंगे। पुनर्विकास योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर और गोंडा सहित गोमतीनगर, लखनऊ जंक्शन, छपरा और काठगोदाम सहित कुल छह स्टेशनों का चयन किया गया है।
शॉपिंग कांप्लेक्स और होटल की भी मिलेगी सुविधा
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रूफ प्लाजा एवं बेहतर एप्रोच कनेक्टिविटी तैयार की जाएगी। वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्रम में शापिंग कांप्लेक्स, होटल, पार्किग आदि जैसी उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाओं का प्रविधान किया जाएगा। रूफ प्लाजा बन जाने से प्लेटफार्म में होने वाली अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी। आवश्यकता की वस्तुएं स्टेशन पर ही मिल जाएंगी। रेलवे स्टेशन ही नहीं शहर में भी अनावश्यक आवागमन से मुक्ति मिलेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के अंतर्गत गोरखपुर एवं गोंडा स्टेशनों के प्रारंभिक स्टेज का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। कंसल्टेंट द्वारा स्टेशनों के प्रस्तावित माडल के संबंध में प्रस्तुति दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।