ननद को बदनाम कर रही थी भाभी, साइबर सेल की जांच में खुला राज; पुलिस ने दर्ज किया केस
गोरखपुर के चौरीचौरा में एक युवती को उसकी भाभी द्वारा इंस्टाग्राम पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। भाभी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और धमकी देने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं पीपीगंज में पट्टीदारों ने देवरानी-जेठानी को नाली सफाई के दौरान पीटा जिससे पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया।
जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। नगर पंचायत चौरीचौरा में रहने वाली युवती को इंटरनेट मीडिया पर उसकी भाभी ही बदनाम कर रही थी।इंस्टाग्राम पर बने ननद की आइडी पर आपत्तिजनक बात पोस्ट करने के साथ ही धमकी भरे मैसेज भेजे। साइबर सेल की जांच में आरोप की पुष्टि होने पर चौरीचौरा थाना पुलिस ने भाभी पर आइटी एक्ट व धमकी देने का केस दर्ज किया है।
युवती ने तहरीर में लिखा है कि अक्टूबर 2020 में उसकी इंस्टाग्राम आइडी से अभद्र मैसेज भेजे जाने और धमकी देने की शुरुआत हुई। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया गया।
परेशान होकर उसने साइबर सेल गोरखपुर में शिकायत की। जांच के बाद साइबर सेल ने स्पष्ट किया कि यह कृत्य उसकी भाभी ने किया है। रिपोर्ट चौरीचौरा थाने को भेज दी गई।
शुक्रवार को पुलिस ने युवती के भाभी के विरुद्ध जानबूझकर अपमान करने,धमकी देने,व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजक बात प्रसारित करने का केस दर्ज किया।सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में फिल्मी स्टाइल में बाइक पर रोमांस, टंकी पर बैठी लड़की ने प्रेमी के गले में डाला हाथ; VIDEO वायरल
पट्टीदारों ने देवरानी-जेठानी को पीटा, मुकदमा
पीपीगंज थाना के बुंदेली गांव के कोमर टोला निवासी सरिता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देवरानी मनीषा देवी के साथ मिलकर दो दिन पूर्व घर के सामने नाली की सफाई कर रही थी कि उसी दौरान पट्टीदारों ने लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया। देवरानी के पेट पर दांत से काट लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित शांति देवी, पूजा देवी, मीरा देवी, दुर्गावती व प्रियांशु के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।