Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा पखवाड़ा मनाएगा गोरखपुर विश्वविद्यालय, कॉलेजों व समाज की होगी सहभागिता

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:59 PM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कालेज से होगा जहाँ 75 क्षय रोगियों को गोद लिया जाएगा। स्वास्थ्य ऊर्जा और पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा मातृ सम्मेलन और वंचित वर्गों के लिए सहयोग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ होगा।

    Hero Image
    17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच सेवा पखवारा मनाएगा। इस कार्यक्रम में वह कालेजों व समाज की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा।

    कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर को स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कालेज, लालडिग्गी से होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी 75 क्षय रोगियों को गोद लेंगे।

    सेवा पखवारा के आयोजनों के क्रम में स्वास्थ्य, ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। मातृ सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसके अंतर्गत महिला सशक्तीकरण और पारिवारिक स्वास्थ्य पर संवाद कराया जाएगा।

    कारागार और कस्तूरबा विद्यालय का भ्रमण कर समाज के वंचित वर्ग से सहयोग बढ़ाया जाएगा। बाल विकास एवं पोषण शिक्षा पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संतों के साथ संवाद और भजन कार्यक्रम से आध्यात्मिक मूल्य बोध बढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रम के गरीब छात्रों को मिलेगी कृषक छात्रवृत्ति, प्रस्ताव स्वीकृत

    सहयोगी की भावना के लिए शिक्षक-विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ पखवारे भर के आयोजन का समापन होगा।

    सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिक आयोजन नहीं बल्कि विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। 75 क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस को समर्पित एक ऐतिहासिक कदम है। अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली है। उसके सफल आयोजन की तैयारी भी कर ली गई है।

    -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें