Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET 2025: गोरखपुर में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा जाम

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:53 PM (IST)

    गोरखपुर में 6 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पीईटी परीक्षा के कारण यह आदेश जारी किया है। परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में आसानी हो और यातायात व्यवस्था ठीक रहे इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। गोरखपुर में कल यानी 6 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला अधिकारी दीपक मीणा ने यह आदेश जारी किया है। इसकी वजह पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा है, जो शनिवार और रविवार को होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो और शहर में यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चले। इस आदेश का पालन सभी स्कूलों को करना अनिवार्य होगा।

    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जीआरपी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। छह और सात सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में जिले के 93,024 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    परीक्षा के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। छह और सात सितंबर को 49 केंद्रों पर दो पाली में पीईटी आयोजित की जाएगी।

    प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के नोडल व एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।

    यह भी पढ़ें- PET Exam Special Trains: गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल, ये है पूरा शेड्यूल

    इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिले में तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें ए, बी व सी कटेगरी में रखा गया है। ए कटेगरी में राजकीय विद्यालयों को रखा गया है। ऐसे 7 केंद्र हैं। जबकि बी कटेगरी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को शामिल किया गया है।

    इस श्रेणी के 32 परीक्षा केंद्र हैं। इसी तरह सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में सीबीएसई व आईसीएसई के स्कूलों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या 10 है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner