Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam Special Trains: गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल, ये है पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन विशेष ट्रेनें चलेंगी। ये अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनें गोमतीनगर से 5 6 व 7 सितंबर को शाम 0745 बजे रवाना होंगी जबकि गोरखपुर से 6 7 और 8 सितंबर को सुबह 0325 बजे चलेंगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05028/05027 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा का संचालन गोमतीनगर से पांच, छह व सात सितंबर को तथा गोरखपुर से छह, सात और आठ सितंबर को तीन फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी (अनारक्षित) के 14 कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 05031/05032 नंबर की लखनऊ जं.-लखीमपुर-लखनऊ जं. अनारक्षित परीक्षा स्पेशल लखनऊ जं. एवं लखीमपुर से छह और सात सितंबर को चलेगी। 05029/05030 नंबर की फतेहगढ़-मथुरा छावनी-फतेहगढ़ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल फतेहगढ़ एवं मथुरा छावनी से छह व सात सितंबर को चलाई जाएगी।

    गोरखपुर जंक्शन पर भीड़ को सहेजने के लिए तीन होल्डिंग एरिया, फर्स्ट व सेकेंड क्लास गेट पर तीन हेल्प लाइन डेस्क, अतिरिक्त टिकट काउंटर और पर्याप्त संख्या में टिकट निरीक्षक और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न माध्यमों से नियमित के अलावा स्पेशल और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Puja Special Trains: गोरखपुर से डिब्रूगढ़ के बीच सात फेरा में चलेगी पूजा स्पेशल, घर आने में होगी आसानी

    • 05028 गोमतीनगर-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल गोमतीनगर से शाम 07.45 बजे प्रस्थान करेगी। बाराबंकी से रात 08:20 बजे से, बुढ़वल से 08:44 बजे से, गोंडा से 10:05 बजे से, मनकापुर से 10:32 बजे से, बस्ती से 11:50 बजे से, खलीलाबाद से 12:22 बजे छूटकर रात 01:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 05027 गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 03.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 04.05 बजे, बस्ती से 04.31 बजे, मनकापुर से 05.37 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, करनैल गंज से 07.03 बजे, जरवल रोड से 07.18 बजे, बुढ़वल से 07.40 बजे तथा बाराबंकी से 08.32 बजे छूटकर सुबह 09.15 गोमतीनगर पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner