School Closed: 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 12 वीं तक के सभी स्कूल, डीएम ने दिए आदेश
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जनपद में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक संचालित होंगी। डीएम ने आदेश में कहा है कि जिन विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा व प्री-बोर्ड परीक्षा संचालित हैं विद्यार्थियों को कक्षा में ही बिठाया जाए।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जनपद में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं, जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक संचालित होंगी।
डीएम ने आदेश में कहा है कि जिन विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा व प्री-बोर्ड परीक्षा संचालित हैं, उन विद्यालयों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बिठाया जाए। बाहर या खुले में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा।
जहां संभव हो, वहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षाओं का संचालन आनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
बता दें 21 जनवरी को रविवार का अवकाश पड़ रहा है और 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यूपी में सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए 23 जनवरी को ही सभी स्कूल खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें: जयमाल के बाद दूल्हा गायब, नीम के पेड़ पर लटका मिला कोट व रुमाल; फिर अगले दिन...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।