गोरखपुर में टला बड़ा हादसा, स्कूल बस की स्टीयरिंग फेल; सवार थे 40 बच्चे
मुंडेरा बाजार में शांति इंटरनेशनल स्कूल की बस का स्टीयरिंग फेल होने से बड़ा हादसा टल गया। बस में 40 बच्चे सवार थे। चालक की सूझबूझ से बस डिवाइडर से टकरा गई। गगहा में फोरलेन पार करते समय कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर शनिवार को शांति इंटरनेशनल स्कूल की बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि हादसा एक मोड़ पर हुआ और चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को फोरलेन के डिवाइडर से टकराकर रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्कूल की छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस 15 मील चौराहे पर नेशनल हाईवे 28 के सर्विस लेन में मुड़ी, स्टेयरिंग फेल हो गया। बच्चों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि बस फोरलेन पर पहुंच जाती तो हादसा गंभीर हो सकता था। इस घटना के बाद स्कूली वाहनों की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई स्कूलों के डग्गामार वाहन बिना फिटनेस व दस्तावेजों के दौड़ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सभी स्कूली वाहनों की जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: इस रूट पर 22 सितंबर से पांच दिनों तक निरस्त रहेंगी 49 ट्रेनें, 26 का मार्ग बदला
कार की ठोकर से बाइक सवार दंपति घायल
गगहा क्षेत्र के कहला में फोरलेन पार करने के दौरान कार की ठोकर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उनको ईलाज के लिए बड़हलगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दंपती की पहचान बेलादार निवासी दयाशंकर यादव, पत्नी मीरा यादव के रूप में हुई। ये दोनों दोपहर दो बजे बाइक से कहीं जा रहे थे। फोरेलेन पर डिवाइडर पार कर रहे थे, तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाईक में टक्कर मारकर फरार हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।