Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: इस रूट पर 22 सितंबर से पांच दिनों तक निरस्त रहेंगी 49 ट्रेनें, 26 का मार्ग बदला

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:22 PM (IST)

    Gorakhpur News | UP Train | UP Train Late | गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 26 सितंबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा जिससे गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 49 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 26 का मार्ग बदलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 20 अतिरिक्त बसें चलाएगा। इस दौरान जर्जर फुट ओवरब्रिज भी तोड़ा जाएगा। तीसरी रेल लाइन के निर्माण से ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी।

    Hero Image
    22 से 26 तक गोरखधाम समेत निरस्त रहेंगी 49 ट्रेनें, रोडवेज संभालेगा मोर्चा।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 26 सितंबर तक मेगा ब्लाक रहेगा। पांच दिन तक गोरखपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान गोरखधाम, हमसफर, इंटरसिटी, चौरी चौरा और देहरादून समेत लगभग 49 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 रेल गाड़ियों का मार्ग बदल जाएगा। कुछ ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। मेगा ब्लाक के दौरान ट्रेनों का संचालन लगभग ठप हो जाने के बाद रोडवेज मोर्चा संभालेगा। परिवहन निगम ने 22 से 26 सितंबर तक गोरखपुर से लखनऊ के बीच 20 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है।

    क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें गोरखपुर बस स्टेशन से चलाई जाएंगी। ताकि, यात्रियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। भीड़ बढ़ने पर और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। बसों के परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

    जानकारों के अनुसार मेगा ब्लाक के दौरान गोरखपुर जंक्शन का बीच वाला बंद पड़ा जर्जर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी ध्वस्त होगा। स्टेशन प्रबंधन ने एफओबी को तोड़ने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल और रेल कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

    पुराने एफओबी की जगह नया बन रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल तक दूसरी लाइन के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है।

    मेगा ब्लाक के दौरान 22 सितंबर को प्री नानइंटरलाकिंग और 23 से 26 सितंबर तक नानइंटरलाकिंग होगी। 27 सितंबर से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। तीसरी व दूसरी लाइन बिछ जाने से गोरखपुर जंक्शन की ट्रैक क्षमता बढ़ जाएगी।

    गोरखपुर से डोमिनगढ़ की ओर से जाने वाली ट्रेनों के विलंबन में कमी आएगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के दौरान मांग के अनुसार अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा। ट्रेनों की गति बढ़ने के साथ समय पालन भी दुरुस्त होगा।

    मालगाड़ियों का परिचालन भी निर्बाध हो सकेगा। गोरखपुर से कैंट और कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन बिछ चुकी है। गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी-गोंडा-छपरा 425 किमी मुख्य रेलमार्ग पर तीसरी रेल लाइन बिछाई जानी है। सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।