Indian Railway News: अचानक बदल गया साबरमती एक्सप्रेस का प्लेटफार्म, मची अफरातफरी
गोरखपुर में साबरमती-थावे एक्सप्रेस का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। डोमिनगढ़ स्टेशन पर हुए इस बदलाव के कारण यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ा जिससे बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी हुई। स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि प्लेटफार्म खाली न होने के कारण यह बदलाव किया गया। वहीं बढ़नी-देवघर बाबाधाम स्पेशल भी चार घंटे लेट होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। साबरमती-थावे एक्सप्रेस 19409 एक्सप्रेस का गोरखपुर पहुंचने पर अचानक प्लेटफार्म बदल गया। यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर तीन-चार पर खड़े थे। अचानक पता चला कि ट्रेन अब प्लेटफार्म नंबर पांच पर आएगी। सूचना मिलते ही यात्री घबरा गए। फुट ओवरब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म पांच पर पहुंचने में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
जानकारों के अनुसार शाम 04:50 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने वाली थी। यात्री इसी प्लेटफार्म पर खड़े थे। ट्रेन डोमिनगढ़ तक पहुंच चुकी थी, यात्रियों को अचानक पता चला कि ट्रेन अब पांच नंबर पर आएगी। बुजुर्ग, महिला और बच्चे परेशान हो उठे।
बैग और थैला लिए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर चढ़ने लगे। प्लेटफार्म पांच पर पहुंचने में ही यात्रियों की सांसें फूल गईं। जानकारों का कहना है कि पहले यह ट्रेन साबरमती से गोरखपुर के बीच चलती थी। गोरखपुर में उसका ठहराव प्लेटफार्म नंबर तीन निर्धारित था। अब इसका मार्ग विस्तार थावे तक कर दिया गया है। यद्यपि, अभी भी वह तीन नंबर पर ही रुकती है। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि तीन नंबर खाली नहीं होने से ट्रेन को पांच नंबर से संचालित किया गया।
बढ़नी-देवघर बाबाधाम स्पेशल भी चार घंटे लेट, श्रद्धालु परेशान
यात्री ही नहीं श्रद्धालुओं की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही। अभी दो दिन ही चली कि 05028 नंबर की बढ़नी-देवघर बाबा धाम स्पेशल शुक्रवार को चार घंटे लेट हो गई। शाम 05:30 बजे चलने वाली ट्रेन रात साढ़े नौ बजे तक बढ़नी से नहीं चली थी।
श्रद्धालु गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि आनंदनगर-बढ़नी रूट पर ब्लाक के चलते बाबा धाम स्पेशल ट्रेन विलंब से चलाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।