Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 16 से गोंडा से चलेगी गोदान, आजमगढ़ से गोरखपुर-एलटीटी, यात्रियों की बढ़ जाएंगी मुश्किलें

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:42 PM (IST)

    गोरखपुर से चलने वाली तीन ट्रेनों गोदान एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस के मार्गों में बदलाव किया गया है। गोदान एक्सप्रेस गोंडा से सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ से और साबरमती एक्सप्रेस थावे स्टेशन तक ही जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए यह फैसला लिया है जिससे गोरखपुर के यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    16 से गोंडा से चलेगी गोदान, आजमगढ़ से गोरखपुर-एलटीटी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। 16 जून से गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस गोंडा से तथा गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलेगी। 19 जून से गोरखपुर साबरमती एक्सप्रेस थावे स्टेशन से चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर रेलवे प्रशासन ने इन तीन ट्रेन के मार्ग विस्तार की तिथि घोषित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के मार्ग विस्तार से आसपास वाले स्टेशन के लोगों की राह तो आसान हो जाएगी, लेकिन गोरखपुर के यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री सुविधाओं में उन्नयन के लिए गोरखपुर

    स्थित ओल्ड पिट लाइन संख्या संख्या एक और दो के पुनर्निर्माण के लिए ब्लाक लिया गया है। इसके चलते इन ट्रेनों का अस्थायी रूप से मार्ग विस्तार किया गया है।

    इन ट्रेनों का हुआ मार्ग विस्तार

    • 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 16 जून से 07 दिसम्बर तक गोरखपुर से रात 08.40 बजे तथा बस्ती से 21.47 बजे छूटकर 11:00 बजे गोंडा पहुंचेगी।
    • 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 18 जून से 07 दिसम्बर तक गोंडा से सुबह 03.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 04.18 बजे चलकर 06.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से आगे पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 03:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
    • 20103 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से 05 दिसम्बर तक तक गोरखपुर से दोपहर 12.05 बजे छूटकर देवरिया, भटनी और मऊ होते हुए 03:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
    • 20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जून से 06 दिसम्बर तक आजमगढ़ से शाम 06:50 बजे प्रस्थान कर मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 10:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से चलकर यह ट्रेन गोंडा और ऐशबाग के रास्ते पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 04:35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
    • 19409 साबरमती-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जून से 06 दिसम्बर तक गोरखपुर से शाम 05:00 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज, पडरौना और तमकुही होते हुए रात 08:30 बजे थावे पहुंचेगी।
    • 19410 गोरखपुर-साबरमती द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 जून से 08 दिसम्बर तक थावे से रात 01.00 बजे प्रस्थान कर तमकुहीरोड, कप्तानगंज होते हुए सुबह 04.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 09.55 बजे साबरमती पहुंचेगी।