Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Murder: सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के बेटे की चाकू मारकर हत्या, मामूली कहासुनी के बाद वारदात

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:05 AM (IST)

    गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के हक्काबाद गांव में रविवार की रात सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नकुल भारती नाम का युवक अपने दोस्त के साथ चौराहे से सामान लेकर घर लौट रहा था तभी बगल गांव के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के बेटे नकुल की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार के हक्काबाद गांव में रविवार की रात सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के बेटे को मनबढ़ों ने चाय की दुकान पर घेर लिया। पिटाई करने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ पेट व गले पर कई प्रहार किया। गंभीर स्थिति में परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खोराबार थाना पुलिस बगल गांव में रहने वाले आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हक्काबाद के हरिजन बस्ती में रहने वाले बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान रामवृक्ष भारती का 25 वर्षीय बेटा नकुल भारती दोस्त अविनाश के साथ रविवार की रात में 8:40 बजे पकवा चौराहे पर सामान लेने गया था। चौराहे से दोस्त के साथ लौटते समय 8:50 बजे घर से 200 मीटर पहले चाय की दुकान पर नाश्ता करने लगा। इसी दौरान बगल गांव के रहने वाले पांच युवक पहुंचे।

    चाकू से कि‍ए ताबड़तोड़ प्रहार

    कहासुनी के बाद नकुल की पिटाई करने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। दोस्त के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, इससे पहले हमलावर फरार हो गए। नकुल के भाई महेंद्र ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। तीन भाइयों में नकुल सबसे छोटा था, उसके दो बच्चे हैं। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। स्वजन ने जिन लोगों के नाम बताए हैं उनकी तलाश चल रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Deoria News: मेडिकल कॉलेज से भागा दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    comedy show banner
    comedy show banner