Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: मेडिकल कॉलेज से भागा दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 09:16 AM (IST)

    यूपी के देवर‍िया ज‍िले में एक दुकानदार ने सात साल की मासूम को ब‍िस्‍कुट खि‍लाने के बहाने दुकान में बुलाया और उसके साथ दुष्‍कर्म क‍िया। पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया लेक‍िन देर रात तबीयत खराब होने की वजह से उसे मेड‍िकल कॉलेज ले जाया गया। आरोपी मेड‍िकल कॉलेज से फरार हो गया ज‍िसके बाद पुल‍िस ने मुठभेड़ में उसे दबोच ल‍िया। आरोपी के पैर में गोली लगी है।

    Hero Image
    दुष्‍कर्म के आरोपी को ग‍िरफ्तार कर अस्‍पताल ले जाती पुल‍िस।

    जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के एक मोहल्ले में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी रविवार की रात मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आधी रात को सोनूघाट के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशि‍श की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली सात वर्षीय बालिका के साथ सुबह 9 बजे दुकानदार ने बिस्कुट देने के बहाने दुष्कर्म किया था। लोगों के सहयोग से आरोपी को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। देर रात तबीयत खराब होने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां से आरोपी सफी उल्लाह फरार हो गया, इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। 

    एसपी संकल्प शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया, आधी रात को आरोपी सोनूघाट चौराहे पर मिल गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगा। पुलिस ने भी बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उस ग‍िरफ्तार कर लिया। आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    पुलिस ले रही जानकारी

    मेडिकल कॉलेज से भागने के बाद आरोपित किस व्यक्ति से मिला और असलहा कहां से पाया, इसकी जांच कर रही है।

    सुरक्षा पर भी सवाल

    दुष्कर्म के आरोपित सफीउल्लाह को बीमार होने पर पुलिस मेडिकल कॉलेज ले आई। आखिर उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे, जब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हाई प्रोफाइल मामले में सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है जिसका नतीजा है कि दुष्कर्म का आरोपित फरार हो गया था।

    यह भी पढ़ें: देवरिया में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, इलाके में तनाव; पुलिस बल तैनात

    comedy show banner
    comedy show banner