गोरक्षनगरी में 120 एकड़ में स्थापित होगी अंबानी की फैक्ट्री, रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
रिलायंस समूह गोरखपुर में 120 एकड़ जमीन पर फैक्ट्री लगाने की योजना बना रहा है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने गीडा अधिकारियों के साथ धुरियापार और भीटी रावत क्षेत्र में भूमि का निरीक्षण किया। रिलायंस समूह यहां फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) उद्योग स्थापित करने का इरादा रखता है जिससे रोजगार और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। गीडा प्रशासन इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मान रहा है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षनगरी में फैक्ट्री लगाने के लिए रिलायंस समूह ने 120 एकड़ भूमि की मांग की है। मंगलवार को रिलायंस समूह के प्रतिनिधियों ने गीडा प्रशासन के अधिकारियों के साथ धुरियापार और भीटी रावत क्षेत्र में जमीन का निरीक्षण करने बाद अपनी फैक्ट्री के लिए इतनी भूमि की आवश्यकता जताई।
अब कंपनी प्रबंधन जगह तय करने के बाद आवंटन के लिए डीपीआर के साथ आवेदन करेगा। कनेक्टिविटी बेहतर होने के बाद गोरखपुर अब देश के प्रतिष्ठित समूहों की भी पसंद बनता जा रहा है। गीडा क्षेत्र में इससे पहले कई बड़े कॉर्पोरेट समूह अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। पेप्सिको के बाद हाल ही में कोका-कोला को गीडा के सेक्टर 28 में जमीन आवंटित की गई है।
वहीं, अदाणी समूह ने भी धुरियापार इलाके में सीमेंट फैक्टरी के लिए जमीन की मांग की थी। अब रिलायंस समूह भी यहां उद्योग स्थापित करने जा रहा है।इसी क्रम में रिलायंस समूह को गीडा प्रशासन की ओर से उन्हें धुरियापार और भीटी रावत इलाके में उपयुक्त जमीन दिखाई गई।
रिलायंस समूह का यहां फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) संबंधित इंडस्ट्रीज लगाने की योजना है। कंपनी यदि यहां फैक्टरी स्थापित करती है, तो खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पादों के उत्पादन और वितरण में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गीडा प्रशासन इस निवेश प्रस्ताव को क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर के रूप में देख रहा है।
औद्योगिक विशेषज्ञों का कहना है कि गोरखपुर में इन्वेस्टमेंट की यह लहर पूर्वांचल की औद्योगिक तस्वीर बदलने वाली साबित हो सकती है। बड़े कॉर्पोरेट समूहों के आने से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं स्थानीय व्यापारियों और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े कारोबारों को भी सीधा लाभ होगा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिली बड़ी सफलता, तीन शोधार्थियों के पेटेंट हुए प्रकाशित
रिलायंस समूह गीडा क्षेत्र में अपनी फैक्टरी लगाने को इच्छुक है। कंपनी के दो अफसर गोरखपुर आए थे, जिन्हें उपयुक्त जमीन दिखा दी गई है। गीडा के पास पर्याप्त औद्योगिक भूमि है। अब वे डीपीआर के साथ आवेदन करें तो आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
-अनुज मलिक, सीईओ गीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।