Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबरंग: गोरखपुर में लहरों के बीच रोमांच, मनोरंजन और जायका

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:47 AM (IST)

    गोरखपुर का रामगढ़ताल अब रोमांच मनोरंजन और स्वाद का केंद्र बन गया है। यहां क्रूज और स्पीड बोट की सवारी पर्यटकों को लुभाती है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में ताल के नज़ारों के साथ भोजन का आनंद लेना यादगार होता है। रामगढ़ताल की सुंदरता ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है जिससे गोरखपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और पर्यटकों को एक नया अनुभव मिल रहा है।

    Hero Image
    रामगढ़ ताल में स्पीडबोट का आनंद लेते पर्यटक। जागरण

    गोरक्षनगरी का रामगढ़ताल अब केवल एक जलाशय भर नहीं रहा, बल्कि यह शहरवासियों और सैलानियों के लिए रोमांच, मनोरंजन और स्वाद का अनोखा केंद्र बन गया है। यहां की नीली लहरों पर तैरते क्रूज और तेज रफ्तार से भागती स्पीड बोट यात्रियों को ऐसा अनुभव कराती हैं, जो किसी भी समुद्री तट या बड़े पर्यटन स्थल से कम नहीं। वहीं, फ्लोटिंग रेस्तरां में बैठकर ताल के बीचों-बीच लहरों को नजदीक से देखते हुए जायके का आनंद लेना हर किसी के लिए एक यादगार लम्हा साबित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ताल की सुंदरता ने पिछले कुछ वर्षों में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। ताल पर चलने वाली क्रूज सेवा परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरी सैर का अवसर देती है। जन्मदिन से लेकर मांगलिक आयोजनों का भी क्रूज गवाह बन रहा है।

    150 से अधिक लोगों की क्षमता वाला भारी भरकम यह क्रूज जब ताल में धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, तो लहरों की मधुर ध्वनि और आसपास की ठंडी हवा यात्रियों को प्राकृतिक शांति का अहसास कराती है। क्रूज की ऊपरी डेक से ताल के चारों ओर का नजारा और दूर-दूर तक फैली हरियाली मन को मोह लेती है।

    रोमांच के शौकीनों के लिए स्पीड बोट किसी वरदान से कम नहीं। पानी की सतह को चीरते हुए तेज रफ्तार में दौड़ती स्पीड बोट जहां एक ओर एडवेंचर का एहसास कराती है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ताल की लहरों के साथ स्पीड बोट का तालमेल दिल की धड़कनों को तेज कर देता है और यात्रियों को रोमांचक अनुभव प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर सबरंग: गोरक्ष धरा पर शक्ति की भक्ति, दुर्गा पूजा का इतिहास 125 साल पुराना

    मनोरंजन के साथ-साथ रामगढ़ताल स्वाद के शौकीनों के लिए भी खास बन चुका है। पानी पर तैरता फ्लोटिंग रेस्तरां यहां आने वालों को अलग ही दुनिया में ले जाता है। रेस्तरां की खिड़कियों से दिखाई देती लहरों की छटा और आसपास का दृश्य भोजन के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। परिवार के साथ डिनर हो या दोस्तों संग शाम की महफिल, फ्लोटिंग रेस्तरां हर किसी के लिए खास यादें समेटने का अवसर देता है।

    कुल मिलाकर रामगढ़ताल में विकसित की गई ये सुविधाएं गोरखपुर के पर्यटन मानचित्र को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं। यहां आने वाले पर्यटक न केवल ताल की सुंदरता का आनंद लेते हैं, बल्कि रोमांच, मनोरंजन और जायके के इस त्रिकोण को भी जी भरकर महसूस करते हैं। यहां बिताए गए पल हर किसी के दिल में बस जाते हैं और बार-बार लौटने का मन कराते हैं।