Railway Mega Block: आज निरस्त रहेंगी 26 जोड़ी ट्रेनें, प्रभावित रहेगा 50 का संचालन; पढ़िए पूरी सूची
Railway Mega Block Update गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के कारण आज 26 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी और 50 प्रभावित होंगी। रेलवे मेगा ब्लॉक के चलते दिल्ली महाराष्ट्र और बंगाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का संचालन और प्रभावित रहेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के चलते शुक्रवार को भी 50 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। लगभग 26 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही। दिल्ली की राह कठिन हो गई है।
गोरखपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस गोरखधाम का लोड बढ़ गया है। जनरल कोचों में बैठने के लिए लोगों को सुबह से ही लाइन लगानी पड़ रही। लाइन लगाने के बाद भी सीट नहीं मिल पा रही। यात्री गैलरी और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के छठवें दिन गुरुवार को भी प्री नानइंटरलाकिंग (प्री एनआइ) के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बाद ढाई बजे तक साढ़े पांच घंटे का ब्लाक लिया गया। इस दौरान साउथ और नार्थ रेल लाइनें बंद रहीं। 45 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 22 ट्रेनें निरस्त रहीं।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एयरपोर्ट पर अफरातफरी: एप्रन फुल होने से टैक्सी वे पर ही फंसे रहे विमान, देरी से हुई उड़ानें
ब्लाक के दौरान तीसरी रेल लाइन के प्वाइंट बनाने के कार्य किए गए। यार्ड के पूर्वी छोर पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। इन प्लेटफार्मों से कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। सिर्फ डोमिनगढ़ और नकहा जंगल की तरफ से इन प्लेटफार्मों के लिए ट्रेनें चल रही हैं।
रेलवे स्टेशन पर पटरीयों की मरम्मत करते रेलकर्मी। जागरण
गोरखधाम से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को छोड़ दिया जाए तो जंक्शन पर अन्य रूट के यात्रियों की भीड़ कम होती जा रही है। प्री नानइंटरलाकिंग 26 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान अधिक ट्रेनें प्रभावित नहीं की गई हैं। सभी प्लेटफार्मों से ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
27 अप्रैल से तीन मई तक नान इंटरलाकिंग (एनआइ) होगी। नान इंटरलाकिंग के दौरान अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 22 दिन तक चलने वाली नान इंटरलाकिंग के दौरान विभिन्न तिथियों में कुल 122 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। यद्यपि, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कुछ निरस्त ट्रेनों का मार्ग बदलकर संचालन बहाल कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग एवं पटरीयों की मरम्मत करते रेलकर्मी। जागरण
यार्ड रिमाडलिंग पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी। गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।
गोरखपुर से चलने वाली एवं गोरखपुर होकर आने जाने वाली दर्जनों ट्रेनों के निरस्त एवं चलने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्मों के बदलाव होने से आम यात्री परेशान है। पंकज कुमार श्रीवास्तव
आज निरस्त रहने वाली प्रमुख रेल गाड़ियां
- 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
- 12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
- 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
- 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
- 15105/06 छपरा-नौतनवां इंटरसिटी
- 15082/15081 गोमतीनगर इंटरसिटी
- 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
- 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
- 15080/79 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
- 15048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
- 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस
- 15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस
- 05053 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बना Ration Card तो हुआ दो जून के भोजन का इंतजाम, शासन ने अक्टूबर तक रखा है यह बड़ा लक्ष्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।