Puja Special Trains: गोरखपुर से दिल्ली के बीच अब नई तारीखों पर चलेंगी ट्रेन, संशोधित तिथियां घोषित; देखें List
गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह गोरखपुर के रास्ते सीतामढ़ी से साबरमती के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर से दिल्ली (आनंद विहार) के बीच अब नई संशोधित तिथियों में पूजा स्पेशल चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04044 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनल से अब 26 एवं 29 अक्टूबर तथा दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23 एवं 26 नवंबर को तथा 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल गोरखपुर से 27 एवं 30 अक्टूबर तथा तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Zoo: चिड़ियाघर में 'पहाड़' के साथ अब ले सकेंगे सेल्फी, पर्यटकों की सुविधाओं के लिए प्रशासन की नई योजना
गोरखपुर के रास्ते साबरमती के बीच चलेगी स्पेशल
गोरखपुर के रास्ते सीतामढ़ी से साबरमती के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 09421/09422 नंबर की साबरमती-सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल साबरमती से पांच, 12, 19, 26 अक्टूबर और दो, नौ, 16, 23 एवं 30 नवम्बर को तथा सीतामढ़ी से छह, 13, 20, 27 अक्टूबर और चार, 11, 18, 25 नवम्बर एवं दो दिसम्बर को कुल फेरा में चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में राजस्व वादों का अंबार, संपत्ति पर नाम दर्ज कराने को पसीना बहा रहे 12 हजार से अधिक लोग