Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गर्भवती महिला का ऑपेरशन के बाद मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:54 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना सूचना दिए ऑपरेशन किया और फिर शव को लेकर रात भर अस्पतालों में घूमता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अस्पताल के बाहर जुटी भीड़ और इनसेट में मृतक रेशमा देवी। जागरण

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सहजनवां के चड़राव की रहने वाली गर्भवती महिला की गुरुवार को ऑपरेशन के बाद रात 11 बजे मौत हो गई। आरोप है कि चिकित्सक स्वजन को सूचना दिए बगैर शव को लेकर रात भर घूमते रहे। शुक्रवार की भोर में चार बजे जानकारी होने पर स्वजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। पति सुमंत गिरी ने थाने पर तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चड़राव के सुमंत ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी रेशमा देवी गर्भवती थी। गुरुवार को दोपर एक बजे रुटीन जांच के लिए वह पीपीगंज के जंगल कौड़िया स्थित निजी अस्पताल पर गये थे। अस्पताल के एक चिकित्सक ने दोपहर दो बजे उन्हें बिना सूचना दिए आपरेशन कर दिया।

    इसके बाद रात 11 बजे पत्नी की मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने इमरजेंसी की बात कहते हुए अपनी गाड़ी पर पत्नी के शव को लादा और रात भर इधर-उधर शहर के अस्पतालों में घूमता रहा। इसके बाद गोरखनाथ क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया।

    अस्पताल के बाहर जुटी भीड़। जागरण


    इसे भी पढ़ें- 'असफलता को कभी आखिरी मंज‍िल न समझें', गोरखपुर में छात्रा के सुसाइड करने पर Gautam Adani ने सभी को दी नसीहत

    जानकारी होने पर जब वह उस अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों द्वारा बताया कि रेशमा की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद वह एंबुलेंस से शव लेकर जंगल कौड़िया स्थित अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक वहां से फरार था।

    एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीपीगंज पुलिस को तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    रेशमा देवी, फाइल फोटो। जागरण


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में पुल‍िसकर्मी की पत्‍नी से ठगी, बैंक मैनेजर बनकर भेजा फर्जी ल‍िंक; ओपन करते ही धड़ाधड़ कट गए हजारों रुपए

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    comedy show banner
    comedy show banner